दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

The Immortal Ashwatthama : विक्की कौशल के हाथ से निकली ये फिल्म फिर हुई बंद, सामने आई ये बड़ी वजह - विक्की कौशल की फिल्म

The Immortal Ashwatthama : आदित्य धर की फिल्म 'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा' पर एक बार फिर ताला लग गया है. हाल ही में इस फिल्म से विक्की कौशल को निकाला गया था और रणवीर सिंह को उनकी जगह दी गई थी. अब मेकर्स ने इस फिल्म को बंद करने की यह बड़ी वजह बताई है.

The Immortal Ashwatthama
विक्की कौशल

By

Published : Apr 28, 2023, 1:02 PM IST

Updated : Apr 28, 2023, 1:27 PM IST

मुंबई :उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक जैसी धांसू फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर आदित्य धर की फिल्म 'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा' एक बार फिर बंद हो गई है. हाल ही में इस फिल्म से विक्की कौशल को बाहर करने की खबरें आई थी. वहीं, कहा गया था कि विक्की कौशल को निकालकर फिल्म में रणवीर सिंह को लिया गया है. अब खबर है कि फिल्म पर एक बार फिर ताला गया है. फिल्म के बंद होने की वजह में मोटा बजट बताया जा रहा है. जी स्टूडियो बैनर तले बन रही इस फिल्म को आदित्य धर डायरेक्ट करेंगे, लेकिन इस फिल्म पर अब कब काम शुरू होगा कुछ भी नहीं कहा सकता है.

आदित्य धर की इस हाई-कॉन्सेप्ट स्पेक्टेकल फिल्म के प्री-प्रोडक्शन काम को रोक दिया गया है. फिल्म पर खर्च होने वाली बेहिसाब रकम को इसका कारण बताया जा रहा है. प्रोड्यूसर ने फिल्म पर पानी की तरह पैसा बहाने से मना कर दिया है.

लेकिन अभी मेकर्स की ओर से इसकी पुष्टि नहीं हुई है और ना उन्होंने इन खबरों का खंडन किया है. साथ ही अब यह सवाल खड़ा हो गया है कि सालों से दर्शकों के कानों में गूंज रही यह फिल्म आखिर कब तक पर्दे पर आएगी.

बता दें, पहले इस फिल्म से विक्की कौशल को बाहर निकाले जाने की खबरों ने खूब जोर पकड़ा था. फिल्म से विक्की कौशल के बाहर होने की खबरों पर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने सलमान खान को इसका कारण बताया था.

ऐसे में यूजर्स ने सलमान खान को लेकर सोशल मीडिया पर खूब अपशब्द कहे थे. बता दें, फिल्म में बतौर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु का नाम भी इस फिल्म से जुड़ चुका है, लेकिन इस पर भी अभी आशंका के बादल पूरी तरह से साफ नहीं हुए हैं.

ये भी पढे़ं : Vicky Kaushal : विक्की कौशल के हाथ से निकली 'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा'!, इस टॉप एक्टर की हुई फिल्म में एंट्री

Last Updated : Apr 28, 2023, 1:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details