हैदराबाद :प्रभास और कृति सेनन की फिल्म 'आदिपुरुष' अब सिनेमाघरों में चल रही है. फिल्म को लेकर प्रभास और कृति के फैंस के बीच बड़ा क्रेज है. फिल्म फर्स्ट डे फर्स्ट शो पर हाउसफुल चल रही है. इस वीकेंड 'आदिपुरुष' की टिकट मिलना मुश्किल है और दर्शक इसकी टिकटों के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन धक्के खा रहे हैं. इधर, फिल्म का मॉर्निंग प्राइम शो देखने के बाद ट्विटर पर फैंस अपना रिएक्शन दे रहे हैं. आदिपुरुष का ट्विटर रीव्यू आ चुका है.
आदिपुरुष पर फैंस का मिक्स रिएक्शन आ रहा है और वो इस मार्वल जनरेशन की रामायण बता रहे हैं. अब शाम तक फिल्म को कैसा रिस्पॉन्स मिलता है और फिल्म ओपनिंग डे पर कितना कलेक्शन करती है. इस पर फिल्ममेकर्स, फिल्म ट्रेड एनालिस्ट और फैंस की नजरें टिकी हुई हैं.
फिल्म लेकर आ रहे रिेएक्शन पर कई फैंस ने सबसे पहले फिल्म ग्राफिक्स आर्ट पर हमला किया है. फिल्म सैफ अली खान के रावण किरदार पर फैंस ग्राफिक्स और वीएफएक्स के काम निचले स्तर का बताया है.