हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार प्रभास और बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन स्टारर माइथोलॉजिकल फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर फैंस में अलग ही क्रेज है. इस फिल्म को रिलीज होने में अब दो हफ्ते का भी समय नहीं बचा है. वहीं, फिल्म का एक बिग प्री-रिलीज इवेंट होने जा रहा है, जो कि तिरुपति में होगा. इसकी तैयारी जोरों से चल रही है. फिल्म की पूरी स्टारकास्ट तिरुपति में इकट्ठी होने जा रही है. फिल्म की रिलीज से पहले बड़ी खबर सामने आई है. गौरतलब है कि आगामी 16 जून को रिलीज होने जा रही फिल्म की थिएटर में पहली सीट लॉर्ड हनुमान के नाम से रिजर्व होगी.
बजरंगबली के लिए टिकट बुक
यानि अब दर्शकों के साथ लॉर्ड हनुमान भी इस फिल्म को देखने के लिए थिएटर में विराजमान होंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जहां-जहां यह फिल्म रिलीज होगी वहां के हर थिएटर की पहली सीट बजरंगबली के नाम से बुक कर खाली छोड़ी जाएगी.