दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

इस वजह से पोस्टपोन हुई 'आदिपुरुष'!, जानिए अब कब रिलीज होगी प्रभास-सैफ की फिल्म - Adipurush postpone

'आदिपुरुष' के मेकर्स ने फिल्म को पोस्टपोन कर दिया है. इसके कुछ कारण सामने आए हैं. फिल्म 12 जनवरी 2023 को रिलीज होने वाली थी. जानिए अब कब रिलीज होगी प्रभास की फिल्म.

आदिपुरुष पोस्टपोन
आदिपुरुष पोस्टपोन

By

Published : Oct 31, 2022, 2:39 PM IST

हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के 'बाहुबली' स्टार प्रभास, बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और बॉलीवुड की 'परम सुंदरी' कृति सेनन स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' एक बार फिर चर्चा में आ गई है. पहले जब फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था, तो सैफ अली खान का रावण लुक दर्शकों को पसंद नहीं आया और उनके इस लुक की चारों ओर जमकर आलोचना हुई. अब खबर है कि मेकर्स ने फिल्म को तय डेट पर रिलीज करने से पैर पीछे खींच लिए हैं. ओम राउत के डायरेक्‍शन में बनी 'आदिपुरुष' पहले 12 जनवरी 2013 को मकर संक्रांति के पावन मौके पर रिलीज होनी थी.

फिल्म से अभी तक सामने आईं झलकियों की आलोचना के बाद मेकर्स के मन में डर बैठ गया है. अब मेकर्स इसके वीएफएक्‍स और कंप्‍यूटर जेनरेटेड ग्राफिक्‍स में बदलाव करने में जुट गए हैं. इस बीच दावा यह भी किया जा रहा है कि फिल्‍म के पोस्‍टपोन होने की असल वजह ये नहीं है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'आदिपुरुष' के मेकर्स बॉक्स ऑफिस पर इसी डेट पर रिलीज होने वाली कुछ तेलुगू फिल्मों से क्लैश करने में डर गए हैं. अब कहा जा रहा है कि फिल्म जनवरी में नहीं बल्कि गर्मी के मौसम में रिलीज किया जाएगा. हालांकि मेकर्स ने फिल्म की नई रिलीज डेट का अभी तक खुलासा नहीं किया है.

इन तेलुगू फिल्मों से होती बॉक्स ऑफिस पर टक्कर

फिल्म को पोस्टपोन करने के बावजूद 'आदिपुरुष' के मेकर्स यह उम्मीद भी जता रहे हैं कि उनकी फिल्‍म तेलुगू राज्‍यों में मोटी कमाई करेगी, लेकिन मेकर्स के लिए चिंता की बात यह है कि इस दिन एक नहीं बल्कि दो तेलुगू फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने जा रही है. साउथ मेगास्टार चिरंजीवी की 'वाल्टेयर वेरैय्या' और नंदकुमारी बालाकृष्‍णन की 'वीर सिम्‍हा' आमने-सामने होगी.

तो अब कब रिलीज होगी आदिपुरुष

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स जल्दी ही आदिपुरुष की नई रिलीज डेट का एलान करेंगे. अब फैंस को फिल्म आदिपुरुष के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा, क्योंकि लंबे अरसे बाद रामनवमी के दिन फिल्म की रिलीज डेट खुलासा कर पहली झलक दिखाई गई थी.

ये भी पढे़ं : सामने आई हंसिका मोटवानी की शादी की डेट, इस शख्स संग इस दिन लेंगी सात फेरे

ABOUT THE AUTHOR

...view details