दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Adipurush : रिजर्व सीट पर 'बजरंगबली' ने देखी 'आदिपुरुष', थिएटर से सामने आया वीडियो देखें - आदिपुरुष बजरंगबली

Adipurush : प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष देश और दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. हर थिएटर में एक सीट बजरंगबली के लिए रखी गई थी और अब इसका वीडियो भी सामने आ चुका है.

Adipurush
Etv Bharat

By

Published : Jun 16, 2023, 11:46 AM IST

Updated : Jun 16, 2023, 11:53 AM IST

हैदराबाद :बाहुबली स्टार प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष आज यानि 16 जून को देश और दुनियाभर की 10 हजार से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज हो चुकी है. ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म आदिपुरुष को दर्शकों का मिक्स रिस्पॉन्स मिल रहा है. इघर, कृति सेनन ने बीती रात अपनी फैमिली के साथ फिल्म की स्क्रीनिंग की थी. आदिपुरुष के डेढ़ लाख से ज्यादा फ्री टिकट बांटे गए हैं और हर थिएटर में एक सीट बजरंगबली के लिए रिजर्व रखी गई है. वहीं, फिल्म रिलीज होने के बाद एक थिएटर से वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में थिएटर में पहली सीट पर हनुमानजी की मूर्ति को विराजमान किया गया है और वहीं एक वीडियो में देखा जा रहा है कि एक बंदर ने सिनेमाघर में झांकते हुए फिल्म आदिपुरुष देखी.

आईएम रश्मिका नाम के ट्विटर हैंडल ने इस वीडियो को शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा रहा है कि एक थिएटर में फिल्म आदिपुरुष चल रही है और वहां एक बंदर खुली विंडो से फिल्म देख रहा है. वहीं, थिएटर में बैठे दर्शक बंदर से कह रहे हैं कि वह अपनी रिजर्व सीट पर आकर फिल्म को देखे.

इस वीडियो को शेयर कर इसके कैप्शन में लिखा है, हनुमान जी फिल्म देख रहे हैं, जय श्री राम, ओम राउत और प्रभास ने कहा था कि एक सीट हनुमान जी के लिए बुक है तो देख बजरंगबली खुद फिल्म देने आए हैं, जय श्री राम'.

वहीं, आर्या विद्या मंदिर स्कूल के बच्चों के यह फिल्म दिखाई गई और थिएटर में सबसे आगे बजरंगबली की रिजर्व सीट पर उन्हें विराजमान किया गया. बता दें, उम्मीद की जा रही है कि आदिपुरुष ओपनिंग डे कलेक्शन से बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकती है.

ये भी पढे़ं : ZHZB Week 2 Collection : 2 हफ्तों में 'जरा हटके जरा बचके' ने की इतनी कमाई, अब 'आदिपुरुष' के आगे टिकना मुश्किल
Last Updated : Jun 16, 2023, 11:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details