दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Adipurush New Poster : रामनवमी पर रोशनी की चमक के साथ 'आदिपुरुष' का शानदार पोस्टर जारी, राम-सीता के रूप में दिखें प्रभास और कृति - आदिपुरुष फिल्म

रामनवमी के शुभ अवसर पर 'आदिपुरुष' के मेकर्स ने फिल्म का एक नया पोस्टर लॉन्च किया है. पोस्टर में प्रभास और कृति राम और सीता के रूप में नजर आ रहे हैं.

Adipurush New Poster
आदिपुरुष का नया पोस्टर लॉन्च

By

Published : Mar 30, 2023, 8:22 AM IST

Updated : Mar 30, 2023, 8:47 AM IST

मुंबई :प्रभास और कृति सनोन स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' की घोषणा होने के बाद से ही फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जब से मेकर्स ने फिल्म के टीजर का सामने आया है तब से नेटिज़न्स देखने के लिए काफी काफी एक्साइडेट थे. वहीं. आज (30 मार्च को) रामनवमी के खास मौके पर 'साहो' एक्टर प्रभास और मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर जारी किया है. 16 जून 2023 को रिलीज हो रही इस मैग्नम ओपस में प्रभास, कृति सेनन के अलावा सैफ अली खान, सनी सिंह समेत कई कलाकार शामिल हैं.

रोशनी की चमक के साथ 'आदिपुरुष' के मेकर्स ने रामनवमी के शुभ अवसर पर फिल्म का शानदार पोस्टर जारी किया. पोस्टर में राघव के रूप में प्रभास, जानकी के रूप में कृति सनोन , शेष के रूप में सनी सिंह और बजरंग के रूप में देवदत्त नाग को उन्हें प्रणाम करते हुए दिखाया गया है. आदिपुरुष का नया पोस्टर शेयर करते हुए प्रभास ने लिखा, 'मंत्रों से बढ़ाके तेरा नाम जय श्री राम.'

आदिपुरुष के कास्ट और कहानी
'आदिपुरुष' में प्रभास 'राघव' का रोल निभाएंगे, जबकि 'सोनू के टीटू की स्वीटी' एक्टर सनी सिंह भगवान राम के छोटे भाई 'लक्ष्मण' की भूमिका में नजर आएंगे. वहीं, सैफ अली खान लंकापति लंकेश 'रावण' का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे. इसे अलावा कृति सेनन माता 'सीता' के रूप में नजर आएंगी. 'आदिपुरुष' की कहानी 7000 साल पहले की है, जब अयोध्या के राजा राघव अपनी पत्नी जानकी को रावण से मुक्त करने के लिए लंका की यात्रा को दर्शाया गया है. 16 जून 2023 को प्रभास और कृति सनोन स्टारर फिल्म ग्लोबल लेवल पर रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें :Adipurush controversy: अभिनेता सैफ अली खान सहित डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के खिलाफ नोटिस जारी, पेश होने का आदेश

Last Updated : Mar 30, 2023, 8:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details