मुंबई: 'आदिपुरुष' रिलीज से पहले एक बार फिर विवादों में घिर गई है. सनातन धर्म प्रचारक संजय दीनानाथ तिवारी ने बॉम्बे हाई कोर्ट के अधिवक्ता आशीष राय और पंकज मिश्रा के माध्यम से धार्मिक भावनाओं को आहत करने से बचने के लिए सीबीएफसी बोर्ड के सामने फिल्म के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. फिल्म इसी साल 16 जून को रिलीज होने वाली है.
शिकायतकर्ता की ओर से शिकायत की गई है कि जिस तरह से फिल्म मेकर और आर्टिस्ट ने पोस्ट में रिलीज पोस्टर में 'गंभीर गलतियां' की हैं, उससे इस बात की पूरी संभावना है कि ऐसी बड़ी गलतियां फिल्म आदिपुरुष में फिर से हो सकती हैं. अगर ऐसा होता है, तो भविष्य में फिर से सनातन धर्म के लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की पूरी-पूरी संभावना है. यह शिकायत आगे देश में कानून और व्यवस्था के लिए खतरे की घंटी हो सकती है. प्राथमिकी में फिल्म की रिलीज से पहले सीबीएफसी बोर्ड के सामने एक स्पेशल स्क्रीन टेस्ट के साथ-साथ सेंसरशिप की मांग की गई है. अगर फिल्म में कुछ भी विवादित सीन्स मिलते हैं तो उसे हटाना ही होगा.