मुंबई : साउथ एक्टर प्रभास, बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन, एक्टर सनी सिंह और सैफ अली खान स्टारर फिल्म आदिपुरुष से प्रभास के भगवान राम के किरदार की एक बार फिर झलक सामने आई है. मेकर्स ने 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया के मौके पर फिल्म का मोशन पोस्टर जारी किया है. इस पोस्टर में जय श्रीराम के जयकारे शब्दों में गूंज रहे हैं. मोशन पोस्टर में प्रभास भगवान राम के किरदार में हाथ में धनुष-बाण लिए दमदार लग रहे हैं.
फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत ने फिल्म से मोशन पोस्टर जारी कर इसके कैप्शन में लिखा है, 'जब न जा पाओ सारे धाम, तो बस ले लो प्रभु का नाम जय श्रीराम'. वहीं, प्रभास ने भी इसी कैप्शन के साथ फिल्म से अपना मोशन पोस्टर सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए शेयर किया है.
वहीं, प्रभास के फैंस उनको भगवान राम के किरादर में देख कमेंट बॉक्स में सिर्फ जय श्रीराम लिख रहे हैं. प्रभास का यह पोस्ट फैंस के जय श्रीराम के जयकारे से गूंज रहा है. बता दें, यह फिल्म 16 जून 2023 को रिलीज होने जा रही है.