Adipurush : बजरंगबली की बुक सीट पर बैठा दर्शक, प्रभास के फैंस ने कर दी धुनाई, देखें वीडियो - आदिपुरुष
Adipurush : फिल्म आदिपुरुष की रिलीज के बाद एक बार फिर दर्शक की पिटाई का मामला सामने आया है. इस बार इस दर्शक को सिर्फ इसलिए पीटा गया, क्योंकि वह थिएटर में बुक बजरंगबली की सीट पर बैठ गया था. देखें इसकी पिटाई का वीडियो.
आदिपुरुष
By
Published : Jun 16, 2023, 4:34 PM IST
|
Updated : Jun 16, 2023, 5:01 PM IST
हैदराबाद : 'आदिपुरुष' आज यानि 16 जून को वर्ल्डवाइड रिलीज हो गई है. साउथ सुपरस्टार प्रभास और बॉलीवुड की 'परम सुंदरी' कृति सेनन स्टारर फिल्म को बॉक्स ऑफिस और सोशल मीडिया पर मिक्स रिस्पॉन्स मिल रहा है. 'आदिपुरुष' देखकर बाहर आ रहे दर्शकों ने साफ कह दिया है कि उन्हें यह फिल्म बिल्कुल भी पसंद नहीं आई है. वहीं, प्रभास के फैंस एक्टर की इस फिल्म को हनुमानजी की तरह वफादारी दिखाते हुए उसे अपने दिल में बसा रहे हैं.
इधर, एक दर्शक ने फिल्म की बुराई क्या कर दी तो प्रभास के फैंस ने उसे बुरी तरह धो डाला. अब 'आदिपुरुष' की रिलीज से जुड़ा ऐसा ही एक और वाकया सामने आ रहा है. दरअसल, इस बार थिएटर में एक दर्शक की पिटाई इसलिए कर दी गई, क्योंकि वह हनुमानजी की रिजर्व सीट पर बैठ गया था. अब इस शख्स की पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो में देखा जा रहा है कि आदिपुरुष के लिए थिएटर में बजरंगबली के लिए बुक पहली सीट पर बैठा यह दर्शक थिएटर में अन्य दर्शकों से घिरा हुआ है. हनुमानजी की सीट पर बैठने के चलते बाकी के लोग इसे गाली देते हुए पीट रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह सभी प्रभास के फैंस हैं. यह घटना हैदराबाद के ब्रह्मरंभा थिएटर की बताई जा रही है.
बता दें, शख्स की पिटाई का यह वारयल वीडियो म्यूट है, क्योंकि में इसमें गाली और कई अपशब्द हैं. वहीं, ऐसा ही वाकया हैदराबाद के एक और थिएटर में देखा गया था. वहां, 'आदिपुरुष' देखकर थिएटर से बाहर आए एक नौजवान दर्शक ने जब फिल्म को लेकर नेगेटिव रिव्यू दिया तो प्रभास के फैंस का पारा हाई हो गया और सभी ने मिलकर इस शख्स की जमकर धुनाई कर डाली.
बता दें, फिल्म रिलीज से पहले आदिपुरुष के मेकर्स ने एलान किया था कि जिस-जिस सिनेमाघरों में 'आदिपुरुष' रिलीज होगी उसकी पहली सीट बजरंगबली के बुक होगी. ऐसे में हर थिएटर की पहली सीट पर बजरंगबली की मूर्ति को विराजमान किया गया है.