दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Adipurush : बदला गया 'आदिपुरुष' का विवादित डायलॉग 'जलेगी भी तेरे बाप की', यहां देखें नया वर्जन - Adipurush Lord Hanuman

Adipurush : फिल्म 'आदिपुरुष' का विवादित डायलॉग 'तेल तेरे बाप का, कपड़ा तेरे बाप का, आग भी तेरे बाप की और जलेगी भी तेरे बाप की' को अब बदल दिया गया है. यहां वीडियो में देखें अब विवादित डायलॉग का नया वर्जन.

Adipurush
फिल्म आदिपुरुष

By

Published : Jun 21, 2023, 2:56 PM IST

Updated : Jun 21, 2023, 3:16 PM IST

मुंबई :विवादित फिल्म 'आदिपुरुष' के भद्दे डायलॉग्स, ग्राफिक्स, राम, सीता, लक्ष्मण और रावण समेत बाकी कलाकारों के लुक ने देशवासियों की धार्मिक आस्था को बड़ी ठेस पहुंचाई है. राम भक्त इस फिल्म से खासा नाराज हैं और वो इस फिल्म को सनातन धर्म की संस्कृति का नाश बता रहे हैं. ऐसे में देशभर में फजीहत होने के बाद फिल्म के डायलॉग्स को बदला जा रहा है. अब फिल्म का सबसे विवादित डायलॉग 'तेल तेरे बाप का, कपड़ा तेरे बाप का, आग भी तेरे बाप की और जलेगी भी तेरे बाप की' को बदल दिया गया है. जानिए अब क्या है इस विवादित डायलॉग के बदले बोल. लेकिन दर्शकों को यह डायलॉग भी पसंद नहीं आने वाला है.

नया डायलॉग..

आदिपुरुष का विवादित डायलॉग 'तेल तेरे बाप का, कपड़ा तेरे बाप का, आग भी तेरे बाप की और जलेगी भी तेरे बाप की' अब कुछ इस तरह फिल्म में पेश किया जा रहा है, 'कपड़ा तेरी लंका का, तेल तेरी लंका का, आग भी तेरी लंका की और जलेगी भी तेरी लंका ही'.

फिल्म के अन्य विवादित डायलॉग्स

यह लंका का क्या तेरी बुआ का बगीचा है, जो यहां हवा खाने चला आया'.

बोल दिया जो हमारी बहनों को हाथ लगाएंगे, उनकी लंका लगा देंगे.

मेरे एक सपोले ने तुम्हारे इस शेष नाग को लंबा कर दिया, अभी तो पूरा पिटारा भरा पड़ा है.

बता दें, फिल्म विवाद के बीच 5 दिनों में वर्ल्डवाइड 395 करोड़ रुपये कमां चुकी है. वहीं, साल 1988 की रामायण के सभी कलाकार अरुण गोविल (राम), सुनील लहरी (लक्ष्मण) और दीपिका चिखलिया (सीता) 'आदिपुरुष' की ऐसी घटिया रचना से रूठे पड़े हैं और सोशल मीडिया पर आकर अपना गुस्सा व्यक्त कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं : Adipurush : 'पुरुष हूं मैं, नहीं ये बात भूलो.. कुचल दूंगा', 'आदिपुरुष' के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर ने अपने अंदाज में दी 'धमकी'?
Last Updated : Jun 21, 2023, 3:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details