दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Adipurush First Look Poster: भगवान 'राम' के किरदार में दिखे 'आदिपुरुष' प्रभास - प्रभास आदिपुरुष फर्स्ट लुक आउट

Adipurush First Look Poster: साउथ सुपरस्टार प्रभास की अपकमिंग फिल्म 'आदिपुरुष' का फर्स्ट और ग्रैंड पोस्टर 30 सितंबर को जारी कर दिया गया है.

Adipurush First Look Poster
Adipurush First Look Poster

By

Published : Sep 30, 2022, 9:15 AM IST

Updated : Sep 30, 2022, 9:28 AM IST

हैदराबाद : Adipurush First Look Poster:साउथ सुपरस्टार प्रभास की अपकमिंग फिल्म 'आदिपुरुष' का फर्स्ट और ग्रैंड पोस्टर 30 सितंबर को जारी कर दिया गया है. फिल्ममेकर ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर कर टीजर और फिल्म रिलीज की डेट का भी खुलासा कर दिया है. फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए बताया है. फिल्म का पहला टीजर और पोस्टर 2 अक्टूबर को शाम 7 बाजार 11 मिनट पर रिलीज होगा.

कैसा है आदिपुरुष का फर्स्ट लुक पोस्टर

फिल्म आदिपुरुष के फर्स्ट लुक पोस्टर की बात करें तो इसमें साउथ एक्टर प्रभास भगवान 'राम' के किरदार में हैं और आसमान की और तीर-कमान लिए निशाना लगा रहे हैं. प्रभास के लंबे और कर्लिंग बाल और मूछों से उनके लुक को कंप्लीट किया गया है.

क्या बोले फिल्म के डायरेक्टर

फिल्म का पहला पोस्टर जारी करते हुए ओम राउत ने लिखा है, 'आरंभ..., हमारी इस जादुई यात्रा की शुरुआत का हिस्सा बनें, उत्तर प्रदेश के अयोध्या स्थित सरयू नदी के किनारे'. इसी के साथ डायरेक्टर ने बताया है कि फिल्म का पहला टीजर और पोस्टर 2 अक्टूबर को रिलीज होगा.

फिल्म की स्टारकास्ट

ओम राउत निर्देशित इस फिल्म में प्रभास, सैफ अली खान, कृति सेनन और सनी सिंह मुख्य किरदार में होंगे. फैंस को इस फिल्म का लंबे अरसे से इंतजार है. फिल्म 12 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।'

बिग बजट फिल्म है आदिपुरुष
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म आदिपुरुष करीब 500 करोड़ रुपये के बजट में बनकर तैयार हुई है. बताया जा रहा है कि प्रभास बतौर भगवान राम तो सैफ अली खान को लंकापति रावण के किरदार में देखा जाएगा. फिल्म को लेकर अब फैंस के बीच बेचैनी बढ़ना तय है.

ये भी पढे़ं : KWK 7: आलिया भट्ट का बेबी बॉलीवुड में लॉन्च करेंगे करण जौहर? जानें क्या दिया निर्माता ने जवाब

Last Updated : Sep 30, 2022, 9:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details