दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Adipurush Poster : 'आदिपुरुष' के नये पोस्टर पर बड़ा विवाद, थाने में शिकायत दर्ज, जानें पूरा मामला - आदिपुरुष पोस्टर

Adipurush Poster : ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म आदिपुरुष एक बार फिर कानूनी पचड़े में फंस गई है. इस फिल्म में प्रभास राम, कृति सेनन सीता और सैफ अली खान रावण के किरदार में नजर आएंगे.

Adipurush Poster
ओम राउत

By

Published : Apr 5, 2023, 9:15 AM IST

Updated : Apr 5, 2023, 9:25 AM IST

मुंबई :प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान स्टारर अपकमिंग फिल्म 'आदिपुरुष' से विवाद छूटने के नाम नहीं ले रहे हैं. जब से फिल्म का ऐलान हुआ है, तब से फिल्म को लेकर कोई ना कोई नया विवाद सामने आ रहा है. हाल ही में रामनवमी के मौके पर डायरेक्टर ओम राउत ने फिल्म 'आदिपुरुष' का नया पोस्टर लॉन्च किया था. अब इस पोस्टर को लेकर एक बार फिर बखेड़ा खड़ा हो गया है. फिल्म एक बार फिर कानूनी पचड़े में फंस गई है. आदिपुरुष के नए पोस्टर को लेकर लोगों में रोष पैदा हो रहा है.

ऐसे में 'आदिपुरुष' के डायरेक्टर ओम राउत, प्रोड्यूसर और पूरी स्टार कास्ट के खिलाफ साकीनाका पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई गई है. आइए जानते हैं इस बार क्या विवाद हुआ है पोस्टर को लेकर. इस फिल्म में साउथ एक्टर प्रभास राम, कृति सेनन सीता, सनी सिंह लक्ष्मण और सैफ अली खान रावण के किरदार में नजर आएंगे.

किसने दर्ज कराई शिकायत?

संजय दीनानाथ तिवारी नामक एक शख्स ने फिल्ममेकर्स के खिलाफ यह शिकायत दर्ज कराई है. इस शख्स ने खुद को सनातन धर्म का प्रचारक बताया है. शिकायतकर्ता ने बॉम्बे हाई कोर्ट के वकील आशीष राय और पंकज मिश्रा के जरिए यह शिकायत दर्ज कराई है. शिकायतकर्ता ने फिल्ममेकर्स पर पोस्टर के जरिए जानबूझकर सनातन धर्म को ठेस पहुंचाई है.

क्या है पूरी शिकायत ?

शिकायतकर्ता ने कहा है कि 'आदिपुरुष' के नए पोस्टर में राम बिना जनेऊ पहने दिख रहे हैं और सीता की मांग में सिंदूर भी नहीं है. शिकायकर्ता का कहना है कि पोस्टर में सीता को अविवाहित जैसा दिखाया गया है.

इन धाराओं के तहत शिकायत दर्ज

शिकायतकर्ता के वकील आशीष राय के मुताबिक, आईपीसी की धारा 295 A, 298, 500, 34 के तहत इस बाबत शिकायत दर्ज कराई है. गौरतलब है कि जब बीते साल फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था तो उस वक्त सैफ अली खान पर अभिनीत रावण के लुक पर खूब बवाल मचा था. बता दें, यह फिल्म इस साल 16 जून को रिलीज होने जा रही है, लेकिन फिल्म से विवाद पीछा नहीं छोड़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें : Adipurush New Poster : रामनवमी पर रोशनी की चमक के साथ 'आदिपुरुष' का शानदार पोस्टर जारी, राम-सीता के रूप में दिखें प्रभास और कृति

Last Updated : Apr 5, 2023, 9:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details