हैदराबाद :देशभर में विरोध का दंश झेल रही विवादित फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर लोगों के अंदर गुस्सा अभी तक खत्म नहीं हुआ है. फिल्म 'आदिपुरुष' ने ना केवल लोगों की आस्था को ठेस पहुंचाई है, बल्कि राम भक्तों की भावनाओं को भी आहत किया है. देशभर में 'आदिपुरुष' की रचना को रामानंद सागर की के सीरियल 'रामायण' की घटिया कॉपी तक करार दिया गया है. यहां तक कि फिल्म मेकर ओम राउत और इस फिल्म के भद्दे और छपरी डायलॉग्स लिखने वाले राइटर मनोज मुंतशिर पर 'रामायण' और भगवान राम का अपमान करने तक का अरोप लगा है.
अब डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर को अपनी गलती का एहसास हो गया है और उन्होंने पूरे देश के आगे हाथ जोड़कर राम भक्तों से माफी मांगी है. इस बाबत मनोज ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया है. इस पोस्ट में मनोज ने लंबी चौड़ी बात कर अपना माफीनामा पेश किया है.
डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर का माफीनामा
'आदिपुरुष' पर नाराज और गुस्साए लोगों की ओर देख मनोज ने मान लिया है कि उनसे गलती हुई है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिख, 'मैं स्वीकार करता हूं कि फिल्म आदिपुरुष से जन भावनायें आहत हुईं हैं, अपने सभी भाइयों-बहनों, बड़ों, पूज्य साधु-संतों और श्री राम के भक्तों से, मैं हाथ जोड़ कर, बिना शर्त क्षमा मांगता हूं. भगवान बजरंग बली हम सब पर कृपा करें, हमें एक और अटूट रहकर अपने पवित्र सनातन और महान देश की सेवा करने की शक्ति दें'.