दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Adipurush Collection Day 9: बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी 'आदिपुरुष', जानिए क्या है 9 वें दिन की कमाई - आदिपुरुष बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

16 जून को रिलीज हुई 'आदिपुरुष' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होती हुई नजर आ रही है. शुरुआती तीन दिनों तक अच्छा कारोबार करने के बाद फिल्म अब कमाई के मामले में औंधे मुंह गिर रही है. विवादों के बीच आदिपुरुष रिलीज के 9 वें दिन भी कुछ खास कलेक्शन नहीं कर पाई है.

Adipurush Box Office Collection Day 9
बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी 'आदिपुरुष'

By

Published : Jun 25, 2023, 12:36 PM IST

मुंबई: ओम राउत की 'आदिपुरुष' में प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान ने इंपॉर्टेंट रोल प्ले किया है. फिल्म ने पहले तीन दिनों में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की, लेकिन वीएफएक्स और संवादों ने इसके बॉक्स ऑफिस पर इसके बिजनेस को काफी इफेक्ट किया है. अपनी रिलीज के 9 वें दिन भी आदिपुरुष अपनी कमाई में कोई खास बढोतरी नहीं कर पाई. यह फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में असफल रही.

इसी के साथ वीकेंड पर भी फिल्म के कलेक्शन में कोई सुधार होने के संकेत नहीं मिल रहे हैं. 'आदिपुरुष' पहले वर्किंग वीक के बाद से कोई ग्रोथ नहीं दिखा पाई है. वीकेंड पर भी कलेक्शन खराब और सिंगल डिजिट में रहा है. 9वें दिन फिल्म सभी भाषाओं में सिर्फ 5.25 करोड़ रुपये ही कमा पाई है. आदिपुरुष को के मेगा बजट को देखते हुए फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन काफी खराब है. 'आदिपुरुष' का कुल कलेक्शन अब लगभग 263.5 करोड़ रुपये है. 263 करोड़ में से पहले 180 करोड़ पहले दो दिनों से ही हैं.

इस बीच कलेक्शन को बढाने के लिए फिल्म के निर्माताओं ने टिकट की कीमतें घटाकर मात्र 150 रुपये कर दीं. लेकिन ये तरकीब भी दर्शकों को थियेटर तक लाने में नाकायाब रही. यहां तक की ओम राउत और डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर ने विरोध होने पर फिल्म के डायलॉग को भी सुधारा लेकिन इन सबके बावजूद आदिपुरुष फिल्म लगातार फ्लॉप होती नजर आ रही है. फिल्म में प्रभास ने राम, सीता का किरदार कृति और सैफ अली खान ने रावण का किरदार निभाया है. यह फिल्म भारत में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले महाकाव्यों में से एक रामायण से इंस्पायर है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details