हैदराबाद :विवादित फिल्म आदिपुरुष का बॉक्स ऑफिस पर दिन बन दिन दम निकलता जा रहा है. फिल्म की कमाई हर रोज तेजी से नीच गिर रही है. बीती 16 जून को रिलीज हुई फिल्म आदिपुरुष आज यानि 24 जून को अपनी रिलीज के 9वें दिन में चल रही है. फिल्म ने आठवें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं किया और फिल्म की कमाई मुठ्ठीभर हुई है.
आदिपुरुष का घरेलू और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन गिरता ही जा रहा है. 600 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म ने अपनी लागत निकालने में पीछे रह गई है. ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म में बाहुबली स्टार प्रभास और बॉलीवुड की परम सुंदरी कृति सेनन का भी जादू फैंस पर काम नहीं कर रहा है. आइए जानते हैं फिल्म आदिपुरुष ने अपनी रिलीज के आठवें दिन बॉक्स ऑफिस पर कितने रुपये की कमाई की है.