दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Adipurush Week 3 Collection : 'आदिपुरुष' के बॉक्स ऑफिस पर 3 हफ्ते पूरे, कमाई देख मेकर्स ने पकड़ा माथा - आदिपुरुष

Adipurush Week 3 Collection : 'आदिपुरुष' ने बॉक्स ऑफिस पर अपने तीन हफ्ते पूरे कर लिए हैं. फिल्म की 21 दिनों की कमाई देख प्रोड्यूर्स नाखुश हैं. फिल्म अभी तक अपनी लागत भी नहीं निकाल पाई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 7, 2023, 10:43 AM IST

हैदराबाद :प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष ने बॉक्स ऑफिस पर अपने तीन हफ्ते पूरे कर लिए हैं. फिल्म बीती 16 जून को रिलीज हुई थी और बीती 6 जुलाई को फिल्म को सिनेमाघरों में हालत खस्ता हो रखी है. इन हफ्तों का कलेक्शन बताता है कि फिल्म ने लोगों को कितना निराश किया है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब विरोध झेला है. यहां तक कि फिल्म आदिपुरुष की वजह से नेपाल में बॉलीवुड पर ही बैन लग गया. वहीं, फिल्म ने 21वें दिन बॉक्स ऑफिस पर कितने रुपये का कलेक्शन किया है और इन तीन हफ्तों में फिल्म की कुल कमाई कितनी हो गई है.

21वें दिन की कमाई

आदिपुरुष के मेकर्स इस फिल्म से अब अपनी आशा खत्म कर चुके हैं. फिल्म के ग्राफिक्स से लेकर डायलॉग्स ने फिल्म की दुनियाभर में खूब किरकिरी कराई है. ओम राउत ने फिल्म का निर्देशन किया है और मनोज मुंतशिर ने फिल्म के डायलॉग्स लिखे हैं. फिल्म ने अभी तक देश में ही 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार नहीं किया है, जबकि फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर वर्ल्डवाइड 88 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.

वहीं फिल्म अब बीते कई दिनों से तकरीबन 20 से 25 लाख रुपये का कारोबार कर रही हैं. फिल्म का कुल कलेक्शन 460 करोड़ रुपये के करीब है. बता दें, इस फिल्म को बनाने के लिए ओम राउत ने 600 करोड़ रुपये का भारी-भरकम बजट खर्च किया है.

अब फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि फिल्म बहुत जल्द पर्दे से हट जाएगी, क्योंकि फिल्म मेकर्स की भी इस फिल्म को लेकर सारी उम्मीदें टूट चुकी हैं.

ये भी पढे़ं : Project K : रिलीज से पहले ऐसा इतिहास रचने जा रही 'प्रोजेक्ट के', 'बाहुबली' स्टार प्रभास के मन में फूट रहे लड्डू

ABOUT THE AUTHOR

...view details