Adipurush Collection Day 20: 'आदिपुरुष' की बॉक्स ऑफिस जीवन लीला समाप्त, 20वें दिन का कलेक्शन बना सबूत - Adipurush
Adipurush Collection Day 20: प्रभास और कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष 20 दिनों में वेंटिलेटर पर आ गई है. फिल्म ने 20वें दिन बेहद कम कलेक्शन किया है.
प्रभास और कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष
By
Published : Jul 6, 2023, 9:38 AM IST
हैदराबाद : 'बाहुबली' स्टार प्रभास के करियर में साहो और राधे श्याम के बाद एक और फ्लॉप फिल्म आदिपुरुष भी जुड़ गई है. देश में विरोध का शिकार हुई फिल्म आदिपुरुष बीती 16 जून को रिलीज हुई थी और 6 जुलाी को अपनी रिलीज के 21वें दिन में चल रही है. फिल्म लोगों के मन से पहले ही दिन उतर गई थी और अब बस पर्दे से उतरना बाकी रह गया है. फिल्म की 20वें दिन की कमाई से पता चलता है कि अब फिल्म बॉक्स ऑफिस पर वेंटिलेटर पर आ गई है. 600 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट में तैयार हुई फिल्म अपनी लागत निकालने में नाकामयाब रही है. इस फिल्म को कोई भी नहीं देखना चा रहा है. फिल्म आदिपुरुष को बस वही दर्शक देख रहे हैं, जो यह जानना चाहते हैं आखिर फिल्म डायरेक्टर ओम राउत और डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर ने फिल्म में कमियां और गलतियां की है.
20वें दिन की कमाई
आदिपुरुष की 20वें दिन (बुधवार) की बात करें तो इसकी अनुमानित कमाई 20 लाख रुपये बताई जा रही है. यह वाकई में एक बिग बजट फिल्म के मेकर्स के लिए शर्म की बात है. फिल्म ने लोगों को कितनी ठेस पहुंचाई है, फिल्म का 20वें दिन का क्लेक्शन बता रहा है. इससे भी शर्मनाक बात यह है कि फिल्म इन 20 दिनों में देश में ही 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा नहीं छू पाई है. फिल्म ने अभी तक तकरीबन 285 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. वहीं, वर्ल्डवाइड फिल्म की कमाई 460 करोड़ के नीचे हैं.
आदिपुरुष के बारे में
तान्हाजी फेम डायरेक्टर ओम राउत ने इस फिल्म का डायरेक्ट किया है और मनोज मुंतशिर ने फिल्म के लिए डायलॉग लिखे हैं जो घटिया और भद्दे करार दिए गए हैं. फिल्म में प्रभास राम, कृति सेनन सीता, सनी सिंह लक्ष्मण, देवदत्त नागे हनुमानजी और सैफ अली खान ने रावण का किरदार निभाया है.