हैदराबाद :साउथ सुपरस्टार प्रभास और कृति सेनन स्टारर माइथोलॉजिकल फिल्म आदिपुरुष बॉक्स ऑफिस पर पतन की तरफ बढ़ रही है. फिल्म बीती 16 जून को रिलीज हुई थी और अब 29 जून को अपनी रिलीज के 14वें दिन में एंटर कर चुकी है. इधर, फिल्म दम भर-भरकर बॉक्स ऑफिस पर पैसे बटोर रही है. फिल्म धीरे-धीरे खत्म हो रही है और अब 13वें दिन की कमाई ने भी बता दिया है कि अब आदिपुरुष को खुद भगवान राम भी नहीं बचा पाएंगे. आदिपुरुष का इन 13 दिनों में घरेलू और वर्ल्डवाइड कुल कलेक्शन कितना हुआ और 13वें दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कितने रुपये जमा किए हैं. आइए जानते हैं.
आदिपुरुष की 13वें दिन की कमाई
देशभर में चौतरफा विरोध झेल रही फिल्म आदिपुरुष अब किसी भी सूरत में बॉक्स ऑफिस पर फिर से जिंदा नहीं हो सकती है. फिल्म ने दो हफ्ते पूरे करने से पहले ही दम तोड़ दिया है और फिल्म की 13वें दिन की कमाई ने बता दिया है कि फिल्म अब बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा दिन टिकने वाली नहीं हैं. फिल्म की 13वें दिन की अनुमानित कमाई 1.50 करोड़ रुपये हैं. इससे फिल्म का घरेलू सिनेमाघरों पर कलेक्शन 281.04 करोड़ हो गया है और फिल्म वर्ल्डवाइड तकरीबन 455 करोड़ रुपये कमा चुकी है. 28 जून को थिएटर्स में 7.78 ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई है.