दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Adipurush Collection Day 13 : बॉक्स ऑफिस पर 'आदिपुरुष' का पतन, 13वें दिन की कमाई ने फिल्म को कहीं का नहीं छोड़ा - Adipurush

Adipurush Collection Day 13: आदिपुरुष बॉक्स ऑफिस पर दो हफ्ते पूरे करने से ही पहले वेंटिलेटर पर आ गई है और रह-रह दम भर रही है. 13वें दिन की कमाई से पता चलता है कि आदिपुरुष की सांसें बंद होने वाली हैं.

Adipurush Collection Day 13
आदिपुरुष बॉक्स ऑफिस

By

Published : Jun 29, 2023, 9:13 AM IST

Updated : Jun 29, 2023, 9:54 AM IST

हैदराबाद :साउथ सुपरस्टार प्रभास और कृति सेनन स्टारर माइथोलॉजिकल फिल्म आदिपुरुष बॉक्स ऑफिस पर पतन की तरफ बढ़ रही है. फिल्म बीती 16 जून को रिलीज हुई थी और अब 29 जून को अपनी रिलीज के 14वें दिन में एंटर कर चुकी है. इधर, फिल्म दम भर-भरकर बॉक्स ऑफिस पर पैसे बटोर रही है. फिल्म धीरे-धीरे खत्म हो रही है और अब 13वें दिन की कमाई ने भी बता दिया है कि अब आदिपुरुष को खुद भगवान राम भी नहीं बचा पाएंगे. आदिपुरुष का इन 13 दिनों में घरेलू और वर्ल्डवाइड कुल कलेक्शन कितना हुआ और 13वें दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कितने रुपये जमा किए हैं. आइए जानते हैं.

आदिपुरुष की 13वें दिन की कमाई

देशभर में चौतरफा विरोध झेल रही फिल्म आदिपुरुष अब किसी भी सूरत में बॉक्स ऑफिस पर फिर से जिंदा नहीं हो सकती है. फिल्म ने दो हफ्ते पूरे करने से पहले ही दम तोड़ दिया है और फिल्म की 13वें दिन की कमाई ने बता दिया है कि फिल्म अब बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा दिन टिकने वाली नहीं हैं. फिल्म की 13वें दिन की अनुमानित कमाई 1.50 करोड़ रुपये हैं. इससे फिल्म का घरेलू सिनेमाघरों पर कलेक्शन 281.04 करोड़ हो गया है और फिल्म वर्ल्डवाइड तकरीबन 455 करोड़ रुपये कमा चुकी है. 28 जून को थिएटर्स में 7.78 ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई है.

सत्यप्रेम की कथा से होगी आदिपुरुष की कहानी खत्म

अब 29 जून को आदिपुरुष अपनी रिलीज के दो हफ्ते पूरे कर लेगी, लेकिन 29 जून को कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की हिट जोड़ी की फिल्म सत्यप्रेम की कथा रिलीज हो गई है. अब आदिपुरुष के लिए चिल्लर भी कमाना मुश्किल हो जाएगा.

ये भी पढे़ं : Satyaprem Ki Katha : थिएटर्स में लगी 'सत्यप्रेम की कथा', स्क्रीनिंग पर दिखा कार्तिक-कियारा समेत इन स्टार्स का जलवा

Last Updated : Jun 29, 2023, 9:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details