दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Adipurush Collection Day 12: बॉक्स ऑफिस पर अब राम भरोसे है 'आदिपुरुष', 12वें दिन की कमाई जान रह जाएंगे दंग - आदिपुरुष बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Adipurush Collection Day 12: आदिपुरुष का तीसरा हफ्ता पकड़ना मुश्किल लग रहा है, क्योंकि फिल्म की 12वें दिन की कमाई जानने के बाद मुश्किल ही है कि कोई इस फिल्म को देखने जाए.

Adipurush Collection Day 12
आदिपुरुष

By

Published : Jun 28, 2023, 9:30 AM IST

Updated : Jun 28, 2023, 9:49 AM IST

हैदराबाद : प्रभास और कृति सेनन स्टार 'आदिपुरुष' को अभी दो हफ्ते भी पूरे नहीं हुए हैं और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ती नजर आ रही है. 'आदिपुरुष' थिएटर्स पर लगी हुई है, लेकिन कोई देखने नहीं जा रहा है. 600 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म पर लोगों का गुस्सा और रोष अभी तक खत्म नहीं हुआ है. इधर, फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत और डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर रामायण के नाम पर अपनी इस बकवास रचना से चौतरफा आलोचना का शिकार हो रहे हैं.

वहीं, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का बुरा हाल हो रहा है और अब कमाई दिन ब दिन नीचे गिरती जा रही है. फिल्म का इन 12 दिनों में कितना कलेक्शन हुआ है और फिल्म ने 12वें दिन कितना पैसा कमाया है. आइए एक नजर डालते हैं.

आदिपुरुष की 12वें दिन की कमाई

आदिपुरुष ने अपने ओपनिंग डे पर 88 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था और अब 12वें दिन फिल्म ने महज 1.90 करोड़ रु.(अनुमानित) कमाए हैं. फिल्म ने बीते दिन 2 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था और अब फिल्म की देश में कुल कमाई 279.78 करोड़ और वर्ल्डवाइड 450 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन हो गया है.

फिल्म अपने दूसरे वीकेंड की ओर है, लेकिन फिल्म की कमाई को देखकर लगता नहीं है कि फिल्म अपकमिंग वीकेंड में कोई करिश्मा करेगी. बता दें, फिल्म की टिकट के दाम 112 रुपये तक कर दिए हैं, बावजूद इसके भी फिल्म को कोई नहीं देखने जा रहा है. पहले टिकट के दाम 150 रुपये किए गये थे, लेकिन मेकर्स के सारे प्रयास विफल जा रहे हैं.

ये भी पढे़ं :'आदिपुरुष' विवाद पर हाईकोर्ट की टिप्पणी, हर बार हिंदुओं की सहनशीलता की परीक्षा क्यों? मनोज मुंतशिर को नोटिस जारी

Last Updated : Jun 28, 2023, 9:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details