दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Adipurush Collection Day 10 : 'आदिपुरुष' की कमाई में आया उछाल, मेकर्स ने और भी कम किए टिकट के दाम - आदिपुरुष कलेक्शन

Adipurush Collection Day 10 : आदिपुरुष की कमाई में 10वें दिन थोड़ा उछाल देखा गया है और इधर फिल्म अब अपने दूसरे हफ्ते में जा चुकी है. मेकर्स ने अब फिल्म के दाम और कम कर दिये हैं. जानिए अब कितने में रुपये में देखने को मिल रही फिल्म आदिपुरुष.

Adipurush Collection Day 10
आदिपुरुष

By

Published : Jun 26, 2023, 9:25 AM IST

हैदराबाद : प्रभास और कृति सेनन स्टारर विवादित माइथोलॉजिकल फिल्म आदिपुरुष की कमाई में 10वें दिन (रविवार) को कमाई में थोड़ा जंप देखा गया. हालांकि फिल्म के टिकट के दाम कम करने के बाद जो उम्मीद की जा रही थी, उसका वैसा परिणाम दिखा नहीं. अब फिल्म 26 जून को अपनी रिलीज के 11वें दिन में चल रही है. फिल्म का इन 10 दिनों में कुल कितना कलेक्शन हुआ है और 10वें दिन कमाई में कितना उछाल आया है, सब जानेंगे इस स्टोरी हैं. एक और बात फिल्म अपने दूसरे सोमवार (26 जून) में जा चुकी है. फिल्म के लिए दूसरा हफ्ता कैसा होगा इस पर भी चर्चा करेंगे. बता दें, फिल्म का दूसरा हफ्ता लगते है फिल्म की टिकट के दाम और कम कर दिए गए हैं.

10वें दिन की कमाई

बता दें, फिल्म आदिपुरुष ने 10वें दिन 6 करोड़ (अनुमानित) का बिजनेस किया है. इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 274.55 करोड़ (घरेलू) और वर्ल्डवाइड फिल्म पहले ही 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है. बता दें, रविवार (25 जून) यानि रिलीज के दसवें दिन सिनेमाघरों में 16.34 ऑक्यपेंसी दर्ज की गई. इधर, फिल्म के दूसरे हफ्ते में एंटर करते ही मेकर्स ने फिल्म के दाम और भी कम कर दिए हैं.

अब इतने रुपये में देखें आदिपुरुष

आदिपुरुष की एडवांस बुकिंग में दर्शकों ने जमकर पैसा उड़ाया था और फिल्म देखने के बाद अब वह सिर पकड़कर बैठे हैं. ऐसे में फिल्म की टिकट के दाम पहले 150 रुपये और अब दूसरे हफ्ते 112 रुपये कर दिए गये हैं. फिल्म को 3डी में भी 112 रुपये का टिकट खरीदकर देखा जा सकता है.

ये भी पढे़ं : Adipurush Collection Day 9: बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी 'आदिपुरुष', जानिए क्या है 9 वें दिन की कमाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details