दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Adipurush : 'जय श्री राम के नाम पर धोखा दे दिया', लोगों को पसंद नहीं आ रही 'आदिपुरुष', जानें क्यों? - आदिपुरुष रिलीज

Adipurush : प्रभास और कृति सेनन की राम-सीता वाली जोड़ी की फिल्म आदिपुरुष ने जनता को बड़ा धोखा दे दिया है. सोशल मीडिाय पर फिल्म खिलाफ बायकॉट के नारे लग रहे हैं. लोगों को यह फिल्म क्यों पसंद नहीं आ रही. यहां जानें.

Adipurush
प्रभास और कृति सेनन

By

Published : Jun 16, 2023, 3:17 PM IST

हैदराबाद :प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष से लोगों ने भगवान श्रीराम की आस्था वाली इस फिल्म से जितनी उम्मीद लगाई थी, सब मटियामेट हो गई. फिल्म तान्हाजी के डायरेक्टर ओम राउत को दर्शक कोस रहे हैं. सोशल मीडिया पर फिल्म के खिलाफ बायकॉट आंदोलन शुरू हो गया है. दर्शकों को फिल्म इतना नापसंद आ रही है कि बाहुबली स्टार प्रभास के स्टारडम का दम भी अब फीका पड़ गया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मीम्स और दर्शक के रिव्यू से पता चलता है कि ओम राउत ने भगवान श्रीराम के नाम पर दर्शकों को बड़ा धोखा दे दिया है.

थिएटर से जैसे-जैसे दर्शक बाहर आ रहे हैं उनका माथा सनक रहा है. फिल्म देखने के बाद वह सिर्फ यहीं कह रहे हैं कि श्रीराम के नाम पर इन्होंने बड़ा धोखा दे दिया. फिल्म में VFX से लेकर प्रभास के राम लुक को जेसस के लुक से जोड़ा रहा है. लोगों को फिल्म का बैकग्राउंड संगीत समझ नहीं आ रहा है.

वहीं, कई यूजर्स ने कहा है कि मेघदूत के शरीर पर कब से टैटू आ गए और क्या रावण अजगरों के बीच रहता था. इतना ही नहीं. वहीं, कई यूजर्स ने हनुमान के लुक की तुलना मुस्लिम समुदाय के लोगों के लुक से कर दी है.

यूजर्स का कहना है कि आदिपुरुष कम और वीडियो गेम ज्यादा लग रही हैं. फिल्म के वीएफएक्स का भी जोरदार खंडन हो रहा है. यूजर्स ने इसे निचले स्तर और कार्टून टाइप बताया है.

वहीं, जो दर्शक थिएटर से बाहर आ रहे हैं वो लोगों से कह रहे हैं कि फिल्म ना देखों तो ही बेहतर हैं. वहीं, कुछ ऐसे भी हैं जो कह रहे हैं कि फिल्म पर पैसा फूंकने से अच्छा है वीकेंड पर कहीं घूम आएं.

ये भी पढे़ं : Adipurush : रिजर्व सीट पर 'बजरंगबली' ने देखी 'आदिपुरुष', थिएटर से सामने आया वीडियो देखें

ABOUT THE AUTHOR

...view details