मुंबई:डायरेक्टर ओम राउत की फिल्म 'आदिपुरुष' 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. प्रभास स्टारर आदिपुरुष ने रिलीज के बाद से ही कई विवादों और आलोचनाओं का सामना किया है. जिसके कारण फिल्म की बॉक्स ऑफिस कमाई पर बुरा असर पड़ा है. 500 करोड़ रुपये के मेगा बजट के साथ बनी फिल्म 300 करोड़ कमाने के लिए भी बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही है.
फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कोई बढ़त नहीं मिल रही है, खराब वीएफएक्स और बेतूके डायलॉग्स की वजह से 'आदिपुरुष' को काफी नेगेटिव रिएक्शन देखने को मिले हैं जिससे इसकी कमाई पर भी असर पड़ा है. अगर यही सिलसिला जारी रहा तो इस हफ्ते के अंत तक फिल्म को ज्यादातर सिनेमाघरों से हटाया जा सकता है. 'आदिपुरुष' अपनी रिलीज के तीसरे सप्ताह में है, और अभी भी भारत में 300 करोड़ रुपये के क्लब में प्रवेश करने के लिए संघर्ष कर रही है.