हैदराबाद :ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म 'आदिपुरुष' का दूसरा और फाइनल ट्रेलर बीती रात (6 जून) को रिलीज हो चुका है. फिल्म का ट्रेलर तिरुपति में फिल्म के प्री-रिलीज इवेंट पर लॉन्च किया गया. यहां फिल्म मेकर्स (भूषण कुमार और ओम राउत) और स्टारकास्ट प्रभास और कृति सेनन ने फिल्म का नया ट्रेलर लॉन्च किया. फिल्म का दूसरा और फाइनल ट्रेलर फिल्म की रिलीज से 9 दिन पहले जारी किया गया है. यह फिल्म आगामी 16 जून को रिलीज हो रही है. पैन इंडिया फिल्म 'आदिपुरुष' हिंदी के साथ-साथ तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज होने जा रही है.
फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो यह पहले वाले ट्रेलर से बिल्कुल अलग है. 2.24 मिनट का ट्रेलर भले ही प्रभास के फैंस के इंप्रेस करता है, लेकिन प्रभास का राम लुक कुछ लोगों को भाया नहीं हैं. यूजर्स का कहना है कि प्रभास किसी-किसी सीन में भगवान राम कम और रामसे ब्रदर्स की हॉरर फिल्म में नेवले का किरदार करने वाले अनिरुद्ध अग्रवाल के लुक से मैच करता है.