मुंबई : 'ड्रामा क्वीन' राखी सावंत और आदिल खान दुर्रानी का शादी को लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा हर दिन नया मोड़ ले रहा है. निकाह करने के बाद से आदिल पत्नी के रूप में राखी को अपना नहीं रहे हैं. राखी सड़कों पर चीख-चीखकर आदिल खान के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का पर्दाफाश कर उन्हें जलील कर रही हैं. वहीं, आदिल की गर्लफ्रेंड के साथ कॉजी तस्वीरों ने तो राखी की शादीशुदा जिंदगी में जहर घोल दिया है और इसके बाद से राखी आगबबूला हो गई हैं. अब इस चर्चित मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. दरअसल, आदिल खान दुर्रानी को ओशिवारा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. राखी सावंत ने खुद पति आदिल खान के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.
राखी के पति आदिल पर क्या हैं आरोप?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राखी ने बताया है, 'वो गिरफ्तार हुआ है क्योंकि मैंने उसके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है, अब कोई ड्रामा नहीं होगा, उसने में मेरी जिंदगी तबाह कर दी है, उसने मुझे मारा था और मेरे जेवर और पैसे चुराकर भाग गया'.
आदिल की नजर में क्या है राखी की औकात?
बता दें, राखी ने आदिल खान के खिलाफ शिकायत बीती सोमवार रात करवाई थी. राखी ने सोमवार रात पैपराजी के सामने कहा था, 'मैं हमेशा आदिल से पूछती थी, तुम मुझे इतना क्यों मारते हो? मैंने उससे कहा कि मैं यह सब मीडिया के सामने बोल दूंगी तो उसने मुझसे कहा कि तुम पर कौन विश्वास करेगा?'.
राखी ने आदिल पर लगाया मां की मौत का इल्जाम
वहीं, सोमवार दोपहर राखी सावंत ने पैपराजी के सामने आदिल खान पर अपनी मां की मौत का इल्जाम लगाया था. राखी ने दावा किया था कि अगर उनकी मां को समय से इलाज मिलता तो वह आज इनके बीच जिंदा होती. राखी ने कहा था, 'मेरी मां को तुमने मारा है, अगर मेरी मां का टाइम पर इलाज हो गया होता तो शायद वो नहीं मरती.
बता दें, राखी और आदिल के बीच की कलह पूरे देश में चर्चित हो गई है और ऐसा कोई दिन नहीं जा रहा, जब राखी सावंत अपनी बर्बाद होती शादीशुदा जिंदगी का सड़क पर आकर रोना ना रो रही हों. गौरतलब है कि राखी सावंत ने बीते साल मई 2022 में आदिल से निकाह किया था. राखी ने सबूत के तौर पर निकाहनामा की तस्वीरें और वीडियो भी शेयर किए थे.
ये भी पढे़ं : Rakhi Sawant : राखी सांवत की सौतन की तस्वीरें वायरल, 'ड्रामा क्वीन' के पति आदिल खान की बाहों में दिखी कुछ यूं