दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Adah Sharma: 'The Kerala Story' देखने के लिए आप सभी करोड़ों लोगों को धन्यवाद- अदा शर्मा - द केरला स्टोरी

अदा शर्मा ने 'द केरल स्टोरी' को ट्रेंड कराने और फिल्म देखने के लिए फैंस का शुक्रिया अदा किया है. इसके लिए एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया का सहारा लिया. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर भी साझा की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 10, 2023, 6:32 PM IST

मुंबई: तमाम विवादों के बीच 'द केरल स्टोरी' ने 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. बॉक्स ऑफिस के लिहाज से फिल्म पहले ही 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है. इस बीच, एक्ट्रेस अदा शर्मा ने फिल्म देखने और इसे ट्रेंड कराने के लिए अपने करोड़ों फैंस को धन्यवाद कहा. बुधवार को ट्विटर पर उन्होंने उन लोगों को भी धन्यवाद दिया, जिन्होंने उनके अभिनय को पसंद किया है. अदा ने फिल्म से अपनी एक तस्वीर अपने फैंस के साथा साझा की, जिसमें उन्होंने भगवा ड्रेस और गले में माला पहनी हुई नजर आ रही है.

अदा ने बुधवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर के साथ ट्वीट किया है, 'आप सभी करोड़ों लोगों को धन्यवाद जो हमारी फिल्म देखने जा रहे हैं. इसे ट्रेंड कराने के लिए धन्यवाद. मेरे परफॉर्मेंस को प्यार देने के लिए धन्यवाद. इस सप्ताह के अंत में 12वें दिन 'द केरल स्टोरी' को 37 देशों (या अधिक) में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रिलीज किया जाएगा.'

बैन करने की मांग और 'द केरल स्टोरी' की आलोचना के बीच अदा ने मंगलवार को एक ट्वीट साझा किया था, जिसमें उन्होंने फिल्म को हैशटैग के साथ लिखा, 'कभी-कभी सबसे असंभावित व्यक्ति इतिहास के पाठ्यक्रम को बदल सकता है.' 'द केरल स्टोरी' 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.

केरल की कहानी केरल की एक मासूम हिंदू महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका इस्लामिक दोस्तों ने ब्रेनवॉश कर उनका धर्म-परिवर्तन करा दिया. बाद में उन्हें आईएसआईएस आतंकवादी संगठन में भेज दिया गया. फिल्म वास्तविक जीवन की घटनाओं पर आधारित होने का दावा करती है, जहां केरल की लगभग 32,000 महिलाएं इस खतरनाक योजना की शिकार हुई हैं. हालांकि, फिल्म के ट्रेलर का डिसक्रिप्शन '32,000 महिलाओं की कहानी' से बदलकर अभी हाल ही में तीन महिलाओं की कहानी बन गई है. इससे बहस का एक और दौर शुरू हो गया है.

यह भी पढ़ें:Adah Sharma : PM मोदी ने की The Kerala Story की तारीफ तो गदगद हुईं अदा शर्मा, बोलीं- स्टैंडिंग ओवेशन...

ABOUT THE AUTHOR

...view details