दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' को मिली नई रिलीज डेट, इस दिन अदा शर्मा की फिल्म सिनेमाघरों में देगी दस्तक

'Bastar: The Naxal Story' Release Date: विपुल शाह की आगामी फिल्म 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' को नई रिलीज डेट मिली है. पहले यह फिल्म इसी साल 15 मार्च को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह नई डेट पर सिनेमाघरों में उतरेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ANI

Published : Jan 15, 2024, 8:33 PM IST

मुंबई: विपुल अमृतलाल शाह की 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' की रिलीज डेट प्रीपोन कर दी गई है. यह फिल्म, जो पहले 5 अप्रैल, 2024 को रिलीज होने वाली थी, अब यह मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म 'द केरल स्टोरी' फेम एक्ट्रेस अदा शर्मा अहम भूमिका नजर आएंगी.

सोमवार को मेकर्स ने फिल्म के नए पोस्टर का अनावरण किया और नई रिलीज डेट साझा की. अदा शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर जारी करते हुए लिखा है, 'द केरल स्टोरी के साहसी कहानीकारों में से, बस्तर - द नक्सल स्टोरी आ रही है. पोस्टर पर फिल्म की नई रिलीज डेट दी गई है, जिसमें लिखा है कि अब फिल्म 5 अप्रैल के बजाय 15 मार्च को रिलीज होगी.

फिल्म को लेकर उत्साहित विपुल शाह ने कहा, ' 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी के साथ, असुविधाजनक सच्चाइयों को उजागर करने की यात्रा जारी है. द केरल स्टोरी के बाद, हम एक और विस्फोटक कहानी को उजागर करने के लिए तैयारी कर रहे हैं. इस बोल्ड और ईमानदार फिल्म को पेश करना सम्मान की बात है. यह हर किसी को अंदर तक झकझोर देगा.'

निर्देशक सुदीप्तो सेन ने कहा, ' केरल स्टोरी के अभूतपूर्व प्यार और आशीर्वाद के बाद हमने स्वतंत्र भारत के एक और घातक रहस्य को सामने लाने का साहस जुटाया. यह बस्तर से है- ठीक हमारे देश के केंद्र में. अपमानजनक - जघन्य - घृणित सत्य यह आपके अस्तित्व के मूल में आपको चौंका देगा. हमारा दृढ़ विश्वास है कि आपने हमें जो आशीर्वाद और समर्थन दिया है, हमें भी वैसा ही आशीर्वाद और समर्थन मिलेगा.'

'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' विपुल अमृतलाल शाह की प्रोड्यूज, आशिन ए शाह द्वारा को-प्रोड्यूज और सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित है और इसमें अदा शर्मा मुख्य भूमिका में होंगी. सोमवार को मेकर्स ने फिल्म के नए पोस्टर का अनावरण किया और नई रिलीज डेट साझा की. बता दें कि शाह और सुदीप्तो का पहला कोलैबोरेशन 'द केरल स्टोरी' 2023 में बॉक्स ऑफिस पर सफल फिल्मों में से एक बनकर उभरी थी.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details