मुंबई : मौजूदा साल में रिलीज हुई विवादित फिल्म 'द केरल स्टोरी' की लीड अभिनेत्री अदा शर्मा को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है. एक्ट्रेस इन दिनों कमांडो सीरीज को लेकर चर्चा में हैं और बहुत जल्द ओटीटी पर यह सीरीज रिलीज होगी. इससे पहले अदा शर्मा और सीरीज की लीड एक्टर प्रेम पारीजा के साथ प्रमोशन में जुटने के तैयार थी. वहीं, प्रमोशन वाली सुबह एक्ट्रेस की तबीयत बिगड़ी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस को फूड एलर्जी और दस्त की समस्या के चलते अस्पताल जाना पड़ा है. मेकर्स ने एक्ट्रेस की तबीयत बिगड़ने और अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी साझा की है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स ने एक्ट्रेस की तबीयत बिगड़ने पर बताया है कि वह मंगलवार की सुबह सीरीज कमांडो की प्रमोशन पर जाने से पहले बीमार पड़ गईं और उन्हें अस्पताल जाना पड़ा, उन्हें फूड एलर्जी और दस्त की समस्या है. वहीं, एक्ट्रेस सीरीज के प्रमोशन इवेंट के लिए कब तक पहुंचेंगी, इसकी जानकारी साझा नहीं की गई है.