मुंबई : देशभर में विवादित और बहुचर्चित फिल्म 'द केरल स्टोरी' बॉक्स ऑफिस पर कमाई की रफ्तार पकड़ती जा रही है. फिल्म को रिलीज हुए 6 दिन हो गए हैं और फिल्म की कमाई 70 करोड़ रपये से चंद कदम दूर है. फिल्म का देशभर के बॉक्स ऑफिस पर डंका बज रहा है. विवादों के बीच रिलीज हुई फिल्म 'द केरल स्टोरी' पिछली रिलीज फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की तरह विवादों में आकर पैसा कमा रही है. इस बीच 'द केरल स्टोरी' की सफलता को देखते हुए लीड एक्ट्रेस अदा शर्मा की अगली फिल्म सामने आ गई है. फिल्म का नाम 'द गेम ऑफ गिरगिट' है और इस फिल्म में वह महिला पुलिस के किरदार में हैं.
फिल्म द गेम ऑफ गिरगिट के बारे में
'द गेम ऑफ गिरगिट' एक थ्रिलर फिल्म है, जिसमें अदा शर्मा एक कॉप का रोल करेंगी. इस फिल्म से फर्स्ट लुक पोस्टर भी जारी हो गया है, जिसमें अदा को पुलिस की वर्दी में देखा जा रहा है. फिल्म में शानदार एक्टर श्रेयास तलपड़े लीड रोल में होंगे. इस फिल्म का निर्देशन विशाल पांड्या करने जा रहे हैं. फिल्म के निर्माता गंधार फिल्म्स एंड स्टूडियो है.