मुंबई : अपना घर एक अलग ही खूबसूरत अहसास देता है. उसकी खुशी गजब की ग्लो करती है और यही खुशी सोनम कपूर की लेटेस्ट खूबसूरत तस्वीरों में नजर आ रही है. जी हां! फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस और अनिल कपूर की लाडली सोनम कपूर ने मुंबई में अपने नए आशियाने की फैंस को झलक दिखाई है. सोमवार को मुंबई में अपने नए घर से कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर सोनम कपूर बेहद एक्साइटेड नजर आईं. फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने उन्हें घर के लिए बधाई दी है.
Sonam Kapoor New Home : सोनम कपूर ने दिखाई नए आशियाने की झलक, करिश्मा कपूर समेत इन सेलेब्स ने दी बधाई - Sonam Kapoor New Home In Mumbai
Sonam Kapoor New Home In Mumbai : सोनम कपूर ने मुंबई में अपने नए घर की झलक दिखाते हुए खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. सोनम की लेटेस्ट पोस्ट पर करिश्मा कपूर के साथ ही सेलेब्स ने उन्हें भर-भरकर शुभकामनाएं दी हैं.
Published : Oct 23, 2023, 10:36 PM IST
बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर कर 'खूबसूरत' एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा 'हम इस हफ्ते अपने नए घर में चले आए.. हमारा दिल खुशी और आशा से भर गया हैं और हम यहां नई यादें बनाने के लिए अब ज्यादा इंतजार नहीं कर सकते हैं और हम बेहद एक्साइटेड हैं. तस्वीरों में सोनम अपने नए घर में एक कुर्सी पर बैठे नजर आ रही हैं. ट्रेडिशनल आउटफिट में सोनम बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इसके साथ ही उनके कमरे का वॉल भी बेहद अट्रैक्टिव लग रहा है.
सोनम कपूर ने जैसे ही अपनी लाइफ इवेंट की बड़ी खुशखबरी को शेयर किया तो उनका कमेंट सेक्शन बधाईयों से भर गया. इस क्रम में इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने उन्हें भर भरकर बधाईयां दीं. इस कड़ी में सबसे पहले बधाई देने वालों की लिस्ट में एक्ट्रेस करिश्मा कपूर का नाम सामने आया. करिश्मा ने लिखा 'बधाई हो डार्लिंग'. वहीं, सोनम के पिता और एक्टर अनिल कपूर ने बेटी की खूबसूरत पोस्ट पर रेड हार्ट देकर उन्हें बधाई दी. एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने लिखा 'शानदार आपको बधाई'. इस बीच वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनम हाल ही में शोम मखीजा के निर्देशन में बनी फिल्म 'ब्लाइंड' में नजर आई थीं. फिल्म में सोनम कपूर के साथ लीड रोल में पूरब कोहली, विनय पाठक और लिलेट दुबे भी नजर आए थे.