मुंबई:'पंजाब की कैटरीना कैफ' शहनाज की फैन फॉलोइंग दिन ब दिन बढ़ती जा रही है. ऐसे में उनके फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है, जिसके अनुसार पेट में हुए इंफेक्शन की वजह से मुंबई के कोकिला बेन हॉस्पिटल में एडमिट हुईं 'थैक्यू फॉर कमिंग' एक्ट्रेस शहनाज गिल आज डिस्चार्ज हो गई हैं. शहनाज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वह हॉस्पिटल से बाहर आती नजर आ रही हैं. शहनाज वीडियो में मास्क के साथ स्टोल से मुंह कवर किए नजर आ रही हैं. ऐसे में शहनाज के फैंस अब चैन भरी सांस ले रहे हैं.
WATCH : हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुईं शहनाज गिल, इंफेक्शन की वजह से थीं एडमिट - entertainment news in hindi
Shehnaaz Gill Discharged : शहनाज गिल के फैंस के लिए राहत भरी खबर सामने आई है.जहां, इंफेक्शन की वजह से हॉस्पिटल में एडमिट एक्ट्रेस अब ठीक हैं और डिस्चार्ज हो गई हैं.
Published : Oct 10, 2023, 9:11 PM IST
|Updated : Oct 10, 2023, 9:34 PM IST
बता दें कि सोशल मीडिया पर शहनाज के हॉस्पिटल डिस्चार्ज वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह कार में बैठती नजर आ रही हैं. इस दौरान 'किसी का भाई किसी की जान' एक्ट्रेस पूरा एहतियात बरतती नजर आ रही हैं. फेस मास्क और फेस को कवर किया स्टोल साफ इशारा कर रहा है कि वह अब हेल्थ को लेकर चौकस हैं. शहनाज के वायरल वीडियो पर उनके फैंस थैंक्स टू गॉड कहते नजर आ रहे हैं. दरअसल, अपनी क्यूट और चुलबुली एक्ट्रेस को इस हालत में देख फैंस भी काफी निराश हो गए थे. ऐसे में राहत की बात है कि शहनाज की हालत अब स्थिर है और वह पॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गई हैं.
आगे बता दें कि शहनाज गिल को पेट में इंफेक्शन हो गया था, जिस वजह से उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अस्पताल से एक लाइव वीडियो के साथ फैंस को अपने हेल्थ के बारे जानकारी देते बताया कि उन्हेोंने सैंडविच खा लिया था, जिस वजह से यह हुआ. वीडियो में वह कहते नजर आईं कि 'देखो टाइम सबका आता है और सबका जाता है. मेरे साथ भी वहीं हुआ है. थोड़े दिन बाद फिर आएगा.' मुझे फूड पॉइजनिंग हो गया था. मैंने सैंडविच खा लिया था.' शहनाज गिल की फिल्म 'थैंक्यू फॉर कमिंग' हाल ही में 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म में शहनाज के साथ भूमि पेडनेकर के साथ ही अन्य एक्टर्स भी अहम रोल में हैं. वहीं, अनिल कपूर गेस्ट रोल में नजर आए हैं.