दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Sanya Malhotra : सान्या मल्होत्रा ने बताया भयानक अनुभव, बोलीं- किसी ने मेरी... - सान्या मल्होत्रा खबर

दंगल गर्ल सान्या मल्होत्रा ने अपना भयानक अनुभव शेयर किया है. इस दौरान उन्होंने बताया कि एक बार जब एक फैन उनके पास फोटो क्लिक के लिए आया था और वह उन्हें बेहद खराब अनुभव दे गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 23, 2023, 10:22 PM IST

मुंबई: एक्टर्स का अपने फैंस के साथ एक खास रिश्ता होता है. कई बार फैंस अपने चहेते सितारों पर प्यार लुटाते नजर आते हैं तो वहीं, कई बार उल्टा भी देखा गया, जहां फैंस कैमरे में कैद होने के चक्कर में अजीबो गरीब हरकत कर बैठते हैं. हाल ही में अहाना कुमरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने के बाद अब एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा ने भी अपना खराब अनुभव शेयर किया है.

बता दें कि एक इंटरव्यू के दौरान दंगल गर्ल ने बताया कि एक बार फोटो क्लिक करते समय उन्हें एक फैन ने गलत तरीके से टच किया था. सान्या ने बताया कि कुछ साल पहले, एक आदमी उनके पास तस्वीर क्लिक करने के लिए आया और उसे गलत तरीके से छु दिया. इस बीच वह असहज हो गईं मगर, उनकी मदद के लिए कोई भी आगे नहीं आया. सान्या ​​ने कहा कि कुछ साल पहले मुंबई में उनके साथ यह भयानक हादसा हुआ था.

उन्होंने बताया कि एक आदमी उनके साथ फोटो खिंचवाने आया और उसके बट पर हाथ रख दिया. एक्ट्रेस इस पर भड़क गईं और कहा कि 'व्हाट द हेल?' लेकिन फिर भी मुझे परेशान देखने के बाद भी फोटोग्राफरों ने मेरी मदद नहीं की. इसके साथ ही 'कटहल' एक्ट्रेस ने बताया कि मेट्रो में सफर के दौरान लड़कों के एक ग्रुप ने उन्हें छेड़ा था. उन्होंने आगे बताया कि वह एक बार शाम को कॉलेज से घर लौट रही थीं, तभी लड़कों का एक ग्रुप भी मेट्रो में सवार हो गया और उन्होंने उसे परेशान करना शुरू कर दिया.

सान्या ने बताया कि मैं अकेली थी इसलिए मैं चुप रही. यह ऐसी स्थिति थी जब मैं कुछ नहीं कर सकती थी. दरअसल, मैं खुद को असहाय महसूस कर रही थी लेकिन मुझे पता था कि अगर मैं कुछ कहूंगी तो कुछ भी हो सकता है. आम तौर पर लोग कहते हैं, 'कुछ किया क्यों नहीं तुमने?' लेकिन जब ऐसी स्थिति आती है तो हाथ, पांव फूल जाते हैं और उस वक्त आप केवल उस स्थिति से बचना चाहते हैं. सान्या ने आगे बताया कि डरावनी और हैरत भरी बात है कि मेट्रो में कोई भी मेरी मदद के लिए नहीं आया भीड़ के लिए भगवान का धन्यवाद है कि मैं उस वजह से स्टेशन से निकल सकी. इस बीच सान्या मल्होत्रा ​​​​के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें पिछली बार हालिया रिलीज कटहल में देखा गया था, जिसमें विजय राज और राजपाल यादव भी उनके साथ अहम रोल में नजर आए थे. फिल्म 19 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी.

यह भी पढ़ें:Sanya malhotra : शाहरुख खान की 'जवान' में आमिर खान की 'बेटी' की एंट्री कंफर्म, बोलीं- ये मेरे लिए ड्रीम रोल है

ABOUT THE AUTHOR

...view details