मुंबई:टीवी शो 'देश में निकला होगा चांद' में अपनी भूमिका के लिए फेमस हुईं टीवी एक्ट्रेस संगीता घोष अब सात महीने की एक बच्ची की मां हैं. एक्ट्रेस ने अपने बेबी होने की बात से हर किसी को चौंका दिया है, लेकिन इसी के साथ संगीता ने ये भी बताया कि आखिर ये बात उन्होंने सात महीने तक सबसे छिपाकर क्यों रखी. संगीता ने अपनी बेटी की तस्वीरों को इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है.
दिसंबर में ही मां बन गई थीं एक्ट्रेस संगीता घोष, इस मजबूरी में छिपाई थी प्रेग्नेंसी - संगीता घोष बच्चे
एक्ट्रेस संगीता घोष दिसंबर में ही मां बन गई थीं. अब वह सात माह की बच्ची की मां बन चुकी हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी बच्ची देवी का परिचय कराया है. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने पहले इस खबर का खुलासा नहीं करने का फैसला क्यों लिया.
इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन्होंने लिखा 'देर आई दुरस्त आई'... देवी राठौर की मां बनने की कॉलिंग का मैं विरोध नहीं कर सकी. ढेर सारा प्यार. तस्वीरों में संगीता अपनी बेटी और पति शैलेंद्र सिंह राजपूत के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. बता दें कि संगीता के बच्चे का जन्म समय से पहले 25 दिसंबर 2021 को हुआ था. जैसे ही संगीता ने इस खबर को शेयर किया प्रशंसकों ने उन्हें बधाई देने के लिए कमेंट सेक्शन में बाढ़ ला दी. एक इंस्टाग्राम यूजर ने कमेंट किया, 'बहुत-बहुत बधाई मैडम'. एक अन्य ने लिखा, 'इंस्टा वर्ल्ड में आपका स्वागत है मैम... आप दोनों को बधाई'.
यह भी पढ़ें- टिप टिप बरसा पानी...'सावन' में झमाझम बारिश के बीच सुनिए भीगे-भीगे ये टॉप गाने