दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

दिसंबर में ही मां बन गई थीं एक्ट्रेस संगीता घोष, इस मजबूरी में छिपाई थी प्रेग्नेंसी - संगीता घोष बच्चे

एक्ट्रेस संगीता घोष दिसंबर में ही मां बन गई थीं. अब वह सात माह की बच्ची की मां बन चुकी हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी बच्ची देवी का परिचय कराया है. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने पहले इस खबर का खुलासा नहीं करने का फैसला क्यों लिया.

etv bharat
संगीता घोष

By

Published : Jul 24, 2022, 2:02 PM IST

मुंबई:टीवी शो 'देश में निकला होगा चांद' में अपनी भूमिका के लिए फेमस हुईं टीवी एक्ट्रेस संगीता घोष अब सात महीने की एक बच्ची की मां हैं. एक्ट्रेस ने अपने बेबी होने की बात से हर किसी को चौंका दिया है, लेकिन इसी के साथ संगीता ने ये भी बताया कि आखिर ये बात उन्होंने सात महीने तक सबसे छिपाकर क्यों रखी. संगीता ने अपनी बेटी की तस्वीरों को इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है.

इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन्होंने लिखा 'देर आई दुरस्त आई'... देवी राठौर की मां बनने की कॉलिंग का मैं विरोध नहीं कर सकी. ढेर सारा प्यार. तस्वीरों में संगीता अपनी बेटी और पति शैलेंद्र सिंह राजपूत के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. बता दें कि संगीता के बच्चे का जन्म समय से पहले 25 दिसंबर 2021 को हुआ था. जैसे ही संगीता ने इस खबर को शेयर किया प्रशंसकों ने उन्हें बधाई देने के लिए कमेंट सेक्शन में बाढ़ ला दी. एक इंस्टाग्राम यूजर ने कमेंट किया, 'बहुत-बहुत बधाई मैडम'. एक अन्य ने लिखा, 'इंस्टा वर्ल्ड में आपका स्वागत है मैम... आप दोनों को बधाई'.

संगीता ने एक वेबलाइड को दिए गए इंटरव्यू में बताया कि उनकी बेटी का पिछले साल दिसंबर में समय से पहले ही जन्म हुआ था. लिहाजा, उन्होंने उस समय इस खबर का खुलासा नहीं करने का फैसला किया. संगीता ने कहा, वह टाइम बहुत टेंशन वाला था, क्योंकि उसे समय से पहले बच्चा होने की समस्या से लड़ रही थीं और वह 15 दिनों के लिए एनआईसीयू में थी'. 2015 में मिसकैरेज का शिकार हो चुकीं एक्ट्रेस अपनी खुशियां दुनिया के साथ तभी बांटना चाहती थीं, जब सही वक्त हो.उन्होंने आगे कहा 'ऐसा नहीं है कि हमने खबर छिपाई, लेकिन हमने इसके बारे में तब तक बात नहीं करने का फैसला किया जब तक हमें लगा कि समय सही न हो जाए. उन्होंने अपनी बेटी देवी के बारे में बताया कि वह बहुत खुश बच्ची है और मेरी छाया है. मैंने और मेरे पति ने जब उसे पहली बार पकड़ा तो हमने गायत्री मंत्र का पाठ किया. उसने अपनी आंखें खोलीं और मुस्कुराई. मैं उस पल को नहीं भूल सकती. आगे बता दें कि 2011 में शादी के बंधन में बंधने के बाद संगीता ने काम से तीन साल का लंबा ब्रेक ले लिया था. उन्होंने 2013 में 'कहता है दिल जी ले जरा' के साथ लौटीं, जिसके बाद वह 'परवरिश - सीजन 2', 'रिश्तों का चक्रव्यूह' और 'दिव्य दृष्टि' जैसे शो में भी दिखाई दीं. संगीता बच्ची का स्वागत करने के तुरंत बाद 'स्वर्ण घर' की शूटिंग फिर से शुरू कर दी थीं.

यह भी पढ़ें- टिप टिप बरसा पानी...'सावन' में झमाझम बारिश के बीच सुनिए भीगे-भीगे ये टॉप गाने

ABOUT THE AUTHOR

...view details