मुंबई : भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री रानी चटर्जी अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक नयी तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह पिस्तौल लेकर किसी पर निशाना साध रही हैं. पीली साड़ी में उनकी यह तस्वीर काफी पसंद की जा रही है. रानी चटर्जी ने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है कि.. पलट के ना देखूं.. वो रानी हूं मैं..अब आप भी इनके इस नए अंदाज को देखिए और अपना एक कमेंट जरूर करिए.
आपको बता दें कि रानी चटर्जी भोजपुरी फिल्मों की एक चर्चित अभिनेत्री हैं, जो खेसारी लाल यादव तथा अन्य भोजपुरी कलाकारों के साथ भोजपुरी फिल्मी दुनिया के साथ-साथ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. रानी चटर्जी भोजपुरी सिनेमा में अपना 1 दशक से अधिक का लंबा सफर पूरा कर चुकी हैं, जिसमें उन्होंने 2 दर्जन से अधिक भोजपुरी फिल्मों में काम भी किया है. इस दौरान उनको कई पुरस्कार भी मिले हैं.