मुंबई:महज 20 वर्ष की उम्र में दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा (Preet Kaur Nayak) कह देने वाली एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की मौत ने फिल्म इंडस्ट्री के साथ ही देश भर को झंझोर कर रख दिया. ऐसे में इंडस्ट्री में मातम पसर गया है. ऐतिहासिक धारावाहिक 'चक्रवर्ती अशोक सम्राट' (2015) में तुनिशा शर्मा के साथ काम करने वाली 'इमली' की अभिनेत्री प्रीत कौर नायक ने उनके साथ के अनुभव को याद किया. इस दौरान वह बेहद भावुक नजर आईं.
एक्ट्रेस ने बताया कि (Tunisha Sharma death case) 'इस धारावाहिक में तुनिशा ने राजकुमारी अहंकारा की भूमिका निभाई थी और मैं रानी सुब्रासी बनी थीं. प्रीत ने पहली बार वैनिटी वैन के अंदर तुनिशा से मुलाकात को याद किया. तुनिशा उस समय अपनी भूमिका के लिए मेकअप करवा रही थीं. प्रीत ने 2015 की याद ताजा करते हुए बताया कि 'मुझे अभी भी एक सुंदर और आकर्षक चेहरे को बहुत शांति से मेकअप करवाते हुए देखना याद है, फिर उसने मुझे अपना परिचय देते हुए कहा कि वह चंडीगढ़ से आई है. वह बहुत खुशमिजाज बच्ची थी और मुझे 'दीदी' बुलाती थी'.
प्रीत ने कहा कि दिवंगत अभिनेत्री प्रतिभाशाली गायिका थी और जोश से भरी हुई थी. प्रीत ने आगे कहा कि 'वह बहुत छोटी थी और मुझे याद है कि उसने 'जो भेजी थी दुआ' गाना उदास स्वर में गाया था. मुझे आश्चर्य हुआ कि इतनी छोटी बच्ची इतनी भावपूर्ण गीत बिल्कुल सही अंदाज में कैसे गा सकती है और एक निश्चित समय पर मैं उसकी आवाज में खनक पाकर चौंक गई. वैसी खनक खुद में लाना मेरे लिए संभव नहीं था. वह गीत को इतनी खूबसूरती से गाती थी कि मैं मुग्ध हो जाती थी. मैं उसे इस गीत को बार-बार गाने के लिए कहती थी.
प्रीत ने कहा कि 'शो के बाद उससे इंस्टाग्राम या व्हाट्सएप पर बात होती थी. दुर्भाग्य से हम दोनों नियमित संपर्क में नहीं थे. तुनिशा कभी-कभी मुझे व्हाट्सएप या इंस्टाग्राम पर बधाई देती थी. प्रीत ने लोकप्रिय टीवी शो 'सबकी लाडली बेबो', 'राम मिलाई जोड़ी', 'फियर फाइल्स : डर की सच्ची तस्वीर' और 'सावधान इंडिया' में भी काम किया है. तुनिशा हाल ही में मुंबई के वाशी में 'अली बाबा : दास्तान-ए-काबुल' के सेट पर मृत पाई गई थीं. माना जा रहा है कि उन्होंने आत्महत्या कर ली. उनके पूर्व प्रेमी और सह-अभिनेता शीजान मोहम्मद खान को तुनिशा की मां द्वारा दायर कराई शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ें:Pathaan Controversy: यह बोलकर परमहंस ने की शाहरुख खान की 'तेरहवीं', देखिए वीडियो