मुंबई: एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप सांसद राघव चड्ढा का नाम हफ्तों से सुर्खियों में है. दोनों को अक्सर एक साथ देखा गया है. इसके बाद से जल्द सगाई की अटकलें लगाई जा रही है. परिणीति का एक नया वीडियो सोशल मीडिया में आया है. वीडियो बुधवार शाम का बताया जा रहा है, जिसमें परिणीति को मुंबई एयरपोर्ट में इन करती हुई दिख रही हैं. वीडियो में एक्ट्रेस चमकीले रेड स्वेटर, ब्लैक पैंट और लॉन्ग बूट्स में दिख रही हैं. एक्ट्रेस सिर नीचे करके मुस्कुराते हुए दिख रहीं है.
पैप्स की ओर से शादी के बारे में पूछे जाने पर परिणीति ने कहा कि वह फिलहाल लंदन जा रही हैं. एक्ट्रेस ने आगे मजाक में कहा कि अगर उन्हें कोई संदेह है तो वे उन्हें अपना बोर्डिंग पास दिखा सकती हैं. वहीं, कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि परिणीति और राघव 10 अप्रैल को सगाई करेंगे. आप सांसद राधव चड्ढा के साथ शादी और सगाई की अटकलों पर परिणीति ने चुप्पी साध रखी है. वहीं राघव ने इस मुद्दे पर हल्के अंदाज में जवाब दिया था. 'राजनीति के बारे में पूछिए, परिणीति के बारे में नहीं.