उदयपुर.देश-दुनिया में अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर राजस्थान का उदयपुर शहर एक और शाही वेडिंग का गवाह बनने जा रहा है. बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा की शादी का वेन्यू सामने आ गया है. कुछ महीने पहले ही दोनों ने धूमधाम से दिल्ली में सगाई की थी, जिसके बाद जल्द ही कपल झीलों की नगरी उदयपुर में शादी के बंधन में बंध सकते हैं. परिणीति-राघव से पहले भी राजस्थान में कई बड़े हस्तियों का रॉयल वेडिंग हो चुकी है.
इस महल नुमा होटल में हो सकती है शादी :बीते कुछ दिन पहले परिणीति और राघव वेडिंग वेन्यू की तलाश में राजस्थान के उदयपुर पहुंचे थे. कपल उदयपुर के आलीशान महल द ओबेरॉय उदयविलास को भी देखने के लिए पहुंचे थे. मीडिया सूत्रों के मुताबिक आगामी महीने में कपल यहीं डेस्टिनेशन वेडिंग कर सकता है. इस होटल की बात करें तो यह आलीशान महल नुमा होटल पिछोला झील के किनारे बना हुआ है. सुंदर झील के नजारे के साथ ही शानदार बगीचों की खूबसूरती और हरियाली के बीच होटल स्थित है. इसे दुनिया के नंबर वन होटल का खिताब मिला हुआ है. इसी लग्जरी होटल में ईशा अंबानी के प्रीवेंडिग फंक्शन भी हुए थे, जिसमें परिणीति और प्रियंका दोनों बहनें शामिल हुई थीं.
पढे़ं. Sidharth Kiara Wedding : एक दूजे के हुए सिद्धार्थ-कियारा, फैमिली और फ्रेंड्स की मौजूदगी में लिए 7 फेरे
राजस्थान में इन हस्तियों की हुई शादी:बॉलीवुड स्टार्ल से लेकर नामचीन हस्तियां सभी के लिए राजस्थान एक परफेक्ट वेडिंग डेस्टिनेशन बना हुआ है. यहां के शाही अंदाज के साथ ही मेहमाननवाजी उन्हें काफी आकर्षित कर रहा है. यही वजह है कि कैटरीना कैफ-विकी कौशल, प्रियंका-निक जोनस से लेकर पॉप स्टार कैटी पेरी-रसेल ब्रांड सहित कई स्टार राजस्थान में डेस्टिनेशन वेडिंग कर चुके हैं.
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने उदयपुर में शादी की थी. राजस्थान में इन जोड़ों ने लिए सात-फेरे
- संजय हिंदुजा और अनु महतानी :हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन गोपीचंद हिंदुजा के बेटे संजय हिंदुजा ने अनु महतानी से 13 फरवरी 2015 को उदयपुर के उदय विलास पैलेस में शादी की थी. इस शादी में अर्जुन कपूर, रणवीर सिंह से लेकर पॉप सिंगर जेनिफर लोपेज तक ने परफॉर्म किया था. अगस्त 2018 में संजय और अनु के घर एक नन्हा मेहमान भी आया है.
- पॉप सिंगर कैटी पेरी और रसेल ब्रांड :अमेरिकी पॉप सिंगर और सॉन्ग राइटर कैटी पेरी और एक्टर-कॉमेडियन रसेल ब्रांड से 23 अक्टूबर 2010 को परंपरागत हिंदू रीति-रिवाज से राजस्थान के रणथम्भौर में शादी रचाई थी.
अमेरिकी पॉप सिंगर कैटी पेरी और रसेल ब्रांड ने राजस्थान के रणथम्भौर में शादी रचाई थी. - रवीना टंडन और अनिल थडानी :बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने 22 फरवरी 2004 में उदयपुर के जग मंदिर पैलेस होटल में फिल्म डिस्ट्रब्यूटर अनिल थडानी से शादी रचाई थी. ये शादी पंजाबी रीति-रिवाजों से हुई थी.
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने उदयपुर में फिल्म डिस्ट्रब्यूटर अनिल थडानी से शादी रचाई थी - नील नितिन मुकेश और रुक्मिणी सहाय :बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश ने रुक्मिणी सहाय से साल 2017 में उदयपुर के रेडिसन ब्लू पैलेस में शादी की थी.
बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश और रुक्मिणी सहाय ने उदयपुर में शादी की थी. - एलिजाबेथ हर्ले और अरुण नायर :हॅालीवुड अभिनेत्री एलिजाबेथ हर्ले ने भारतीय बिजनेसमैन अरुण नायर संग 2 मार्च 2007 को स्यूडेले केसल में शादी की थी. हालांकि बाद में इस कपल ने जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में हिंदू रीति-रिवाज से दोबारा सात फेरे लिए थे.
हाॅलीवुड अभिनेत्री एलिजाबेथ हर्ले ने भारतीय बिजनेसमैन अरुण नायर संग जोधपुर में शादी की थी. - विक्रम चटवाल और प्रिया सचदेव :अमेरिकन होटल बिजनेसमैन और एक्टर विक्रम चटवाल ने मॉडल प्रिया सचदेव के साथ 18 फरवरी 2006 को उदयपुर में शादी की थी. इस दौरान ये कपल पूरे दस दिन तक भारत के विभिन्न शहरों में घूमा था. इस शादी में 26 देशों से करीब 600 मेहमान इंडिया आए थे.
पढ़ें. Hansika Sohail Wedding: मुंडोता पैलेस की मुरीद हुई हंसिका, यूं किया खुशी का इजहार!
सेलेब्स ने शादी के लिए चुना उदयपुर को :हर साल कई कपल प्री-वेडिंग शूट और शाही शादी के लिए उदयपुर पहुंचते हैं. इनमें कई हॉलीवुड, बॉलीवुड और राजनीतिक हस्तियां भी शामिल हैं. हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा भी झीलों की नगरी उदयपुर घूमने के लिए पहुंचे थे. सगाई के बाद दोनों उदयपुर में अपनी शादी के लिए रिसोर्ट देखने आए थे. उदयपुर में पिछले वर्ष मुकेश अंबानी की बेटी, फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन की शादी सहित कंगना रनौत के भाई की शादी, पूर्व केंद्रीय मंत्री कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल के बेटे का विवाह हो चुका है.
उदयपुर डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए फेमस :उदयपुर डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए सबसे पसंदीदा जगह माना जाता है. बदलते मौसम के मिजाज के साथ अपनी विरासत और संस्कृति के लिए प्रसिद्ध शहर में बड़ी संख्या में लोग प्रमुख पर्यटन स्थलों को देखने आते हैं. उदयपुर में जग मंदिर, लेक पैलेस, सज्जनगढ़, पिछोला, दूध तलाई, सहेलियों की बाड़ी, सुखाड़िया सर्किल, प्रताप गौरव केंद्र, फतेहसागर, शिल्पग्राम, बड़ी लेक और अन्य दर्शनीय स्थलों पर पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता है. मेवाड़ के आराध्य देव एकलिंग मंदिर, जगदीश मंदिर, महाकाल मंदिर, बौहरा गणेश मंदिर, करणी माता और नीमच माता मंदिर के साथ अंबामाता दर्शन करने के लिए पर्यटक दूर-दूर से आते हैं.