Mouni Roy: बंगाली साड़ी पहन कुछ इस तरह मौनी ने फैंस को दी नवरात्रि की शुभकामनाएं, बोलीं- शुभो महालया - मौनी रॉय अपकमिंग फिल्म
Mouni Wishes Shubh Navratri: बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय ने हाल ही में सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी तस्वीरें पोस्ट की हैं. जिनमें उन्होंने बंगाली साड़ी पहनी है, और साथ ही सभी को नवरात्री की शुभकामनाएं दी हैं.
मुंबई: ब्रह्मास्त्र एक्ट्रेस मौनी रॉय ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं जिनमें उन्होंने खूबसूरत बंगाली साड़ी पहनी हुई है. इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन लिखा,'नयनतारा'. दरअसल नयनतारा उनकी न्यू ओटीटी वेब सीरीज 'सुल्तान ऑफ दिल्ली' में मौनी के कैरेक्टर का नाम है.
मौनी ने कुछ इस अंदाज में दीं शुभकामनाएं ब्रह्मास्त्र स्टार ने इस शुभ अवसर पर अपनी कुछ तस्वीरों के साथ अपने इंस्टाग्राम परिवार को शुभकामनाएं दीं. शनिवार को शेयर की गई तस्वीरों में, मौनी को लाल बॉर्डर वाली बंगाली स्टाइल की सफेद साड़ी पहने देखा गया था, अभिनेत्री ने एक पुरानी लोकेशन पर पोज दिया. उन्होंने इन तस्वीरों को हिंदी कैप्शन के साथ शेयर किया. उन्होंने लिखा,'नयनतारा'. आपको बता दें कि 'नयनतारा' मौनी रॉय की न्यू वेब सीरीज 'सुल्तान ऑफ दिल्ली' में उनके कैरेक्टर का नाम है. कैप्शन में मौनी रॉय ने बांग्ला में 'शुभ महालया' भी लिखा.
बेस्टी दिशा ने लुटाया प्यार मौनी की इन क्लिक्स को उनकी बेस्टी दिशा पटानी से बड़ा प्यार मिला, दिशा ने मौनी की इन फोटोज पर कमेंट करते हुए लिखा,'बहुत सुंदर'. वहीं टीवी स्टार आशका गोराडिया ने हासर्ट इमोजी के साथ लिखा,'सुंदर'. मौनी हाल ही में अपनी बीएफएफ दिशा पटानी के साथ दोहा, कतर के लिए रवाना हुईं. कतर ग्रां प्री का आनंद लेते हुए दोनों ने जमकर मस्ती की. दिशा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक मोंटाज वीडियो भी शेयर किया, जिसमें उनके हॉलीडे, टेस्टी खाने और एंजॉयमेंट की झलक दिखी.
क्लिप में मौनी और दिशा को समुद्र तट और पूल में एंजॉय करते हुए देखा गया. इससे पहले दिशा पटानी के एक इंस्टाग्राम फैन पेज ने मौनी रॉय के साथ उनके दो वीडियो शेयर किए थे. ये तस्वीरें दोहा के समुद्र तट पर एक फोटोशूट के दौरान क्लिक की गईं. मौनी रॉय की 'सुल्तान ऑफ दिल्ली' का प्रीमियर 13 अक्टूबर को डिज्नी+हॉटस्टार पर हुआ. मिलन लुथरिया की एक्शन सीरीज में एक्ट्रेस एक कैबरे डांसर का रोल प्ले कर रही हैं. मौनी के अलावा सीरीज में ताहिर राज भसीन, अनुप्रिया गोयनका, विनय पाठक और अंजुम शर्मा भी हैं.