मुंबईःबॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इन दिनों रिलीज फिल्म 'भूल भुलैया-2' और अपकमिंग 'जुग जुग जियो' को लेकर चर्चा में हैं. ऐसे में 'जुग जुग जियो' ट्रेलर लान्चिंग इवेंट में पूरी स्टार कास्ट के साथ पहुंची कियारा आडवाणी ने अपनी शादी को लेकर बड़ा एलान किया है. इसके अलावा फिल्म के अन्य स्टार वरुण धवन, नीतू कपूर और अनिल कपूर भी पहुंचे थे. बता दें कि फिल्म 'जुग जुग जियो' ट्रेलर लॉन्च के दौरान जब कियारा से घर बसाने और शादी करने को लेकर सवाल किया गया तो उनका जवाब स्पष्ट रहा.
'भूल भुलैया-2' एक्ट्रेस ने कहा, 'बिना शादी के भी मैं अच्छी तरह से वेल सेटल्ड हो सकती हूं न? मैं अच्छी तरह से सेटल हूं, मैं काम कर रही हूं, कमा रही हूं और बहुत खुश भी हूं.' वहीं कियारा से सवाल के फिल्म निर्माता करण जौहर ने कहा(हंसते हुए), 'मेरी शादी के बारे में आपने कुछ नहीं पूछा, आखिर मैं 50 का होने जा रहा हूं. आपको क्या लगता है, मैं शादी के काबिल नहीं हूं? भैया, हम भी शादी कर सकते हैं'. इस जवाब पर मीडिया ने करण को 'मल्टी-टैलेंटेड' बताया तो करण ने चुटकी लेते हुए कहा, 'शादी कोई टैलेंट नहीं बल्कि मजबूरी होती है'.
ओह! शादी को लेकर कियारा आडवाणी ने कही ये बड़ी बात - बॉलीवुड ताजा खबर
'जुग जुग जियो' ट्रेलर लान्चिंग इवेंट में पूरी स्टार कास्ट के साथ पहुंची कियारा आडवाणी ने अपनी शादी को लेकर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने मीडिया को मजेदार तरीके से अपनी शादी को लेकर स्पष्ट जवाब दिया है.
कियारा
गौरतलब है कि कियारा अपनी हिट फिल्म 'शेरशाह' के एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ कथित तौर पर रिलेशन में हैं. वहीं, शुक्रवार को फिल्म वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और नीतू कपूर स्टारर फिल्म 'जुग जुग जियो' का ट्रेलर लांच हो चुका है. 3 मिनट के ट्रेलर में इमोशन और ड्रामा का जोरदार तड़का लगाया गया है. ट्रेलर को अब तक अच्छे खासे व्यूज मिल चुके हैं. फिल्म के ट्रेलर को बेहतर रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है.