मुंबई: बॉलीवुड की हसीन और टैलेंटेड एक्ट्रेस काशिका कपूर ने अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड नजर आईं. इसी क्रम में वेब सीरीज द वाइब हंटर्स फेम काशिका कपूर ने सोशल मीडिया पर अपकमिंग फिल्म आयुष्मति गीता मैट्रिक पास का टीजर शेयर किया. टीजर के साथ एक्ट्रेस ने खूबसूरत कैप्शन दिया. इसके साथ ही उन्होंने टाइटल की भी घोषणा की.
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपकमिंग फिल्म से आयुष्मति गीता से संबंधित पोस्ट शेयर कर उन्होंने लिखा 'इक उम्मीद से इक दास्तान तक की, ये उड़ान है आंगन से आसमान तक की...गीता लिखेगी जो कहानी, सुनेगी दुनिया सारी. बता दें कि प्रदीप खैरवार द्वारा निर्देशित फिल्म में कशिका अहम रोल में नजर आएंगी. वहीं, फिल्म के टाइटल और कैप्शन को देख सोशल मीडिया यूजर्स और एक्ट्रेस के फैंस बेहद एक्साइटेड नजर आए और इसी क्रम में उन्होंने उनकी पोस्ट पर कमेंट्स और लाइक्स की बरसात कर दी.