मुंबई:बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत रविवार को मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नजर आईं. यहां से कंगना हरिद्वार के लिए रवाना हुईं और वह गंगा आरती में शामिल होंगी. कंगना आइवरी कलर की साड़ी पहने हुईं थीं और उन्होंने एक नेकलेस भी पहन रखा था. इस ड्रेस में कंगना बेहद खूबसूरत लग रही थीं. कंगना ने हवाई अड्डे पर मौजूद पैपराजी से भी बात कीं. इस दौरान एक्ट्रेस ने एक पैप ने कहा कि आपसे सवाल करने में डर लगता है तो एक्ट्रेस ने भी मजेदार जवाब दिया.
बता दें कि अभिनेत्री ने बात करते हुए कहा कि आप सोच रहे होंगे कि इस तरह सजने के बाद मैं कहां जा रही हूं, तो मैं हरिद्वार जा रही हूं. वैसे आपने पूछा तो नहीं पर मैंने सोचा मैं ही आपको बता दूं, मैं गंगा आरती करने के लिए जा रही हूं. बॉलीवुड क्वीन ने आगे बताया कि इसके बाद मैं सोमवार को केदारनाथ जाऊंगी. इसके बाद क्था था कि बातचीत के दौरान एक फोटोग्राफर ने उनसे कहा कि वह उनसे बात करने से डरता है, जिस पर कंगना ने चुटकी लेते हुए कहा कि लगना भी चाहिए, अगर आप समझदार हैं तो आपको डर लगना चाहिए.