मुंबई :एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज मां बनने वाली हैं. हालांकि उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है, ऐसे में फैंस उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर कई सवाल पूछ रहे हैं. इस सब के बीच एक्ट्रेस ने अपने बॉयफ्रेंड की पहली झलक शेयर की है. इसके बाद तरह तरह के कयास लगने लगे हैं.
इलियाना ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपने बेबीमून की कुछ तस्वीरें शेयर कीं. एक तस्वीर में वह मिस्ट्री मैन का हाथ पकड़े नजर आ रही है. हालांकि इस फोटो में न तो एक्ट्रेस की और न ही मिस्ट्री मैन का चेहरा नजर आ रहा है. दोनों के उंगलियों में रिंग्स हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि एक्ट्रेस ने सगाई कर ली है.
तस्वीर में उनके चेहरे का खुलासा किए बिना, एक्ट्रेस ने अपनी भावनाओं को लिखा है.
इलियाना ने लिखा-
रोमांस का मेरा आइडिया, साफ है कि उन्हें शांति से खाना खाने नहीं दे सकती.
शेयर की गयी फोटोज के मुताबिक इलियाना फिलहाल छुट्टियां मना रही हैं. हालांकि वो कहां पर हैं, इसके बारे में कोई पुष्टि नहीं हो पा रही है.
एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज के बेबीमून की कुछ तस्वीरें
आपको बता दें कि अप्रैल में इलियाना ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी. इसके बाद से ही उनको लेकर तरह-तरह की अटकलों का बाजार गर्म है. किसी को यह ज्ञात नहीं है कि उनके बच्चे का पिता कौन है, लेकिन इसका खुलासा वह खुद भी नहीं करना चाह रही हैं. हालांकि ऑस्ट्रेलियाई फोटोग्राफर एंड्रयू नीबोन के साथ उनके रिश्ते की बातें आती रही हैं.
इलियाना डिक्रूज एक भारतीय मूल की पुर्तगाली अभिनेत्री हैं, जो मुख्य रूप से तेलुगु और हिंदी भाषा की फिल्मों में काम कर रही हैं. डिक्रूज का जन्म मुंबई में हुआ था और उन्होंने अपना अधिकांश बचपन गोवा में बिताया है. डीक्रूज़ ने 2006 में तेलुगू भाषा की फिल्म देवदासु के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी और इसके लिए उनको सर्वश्रेष्ठ नवोदित महिला कलाकार के लिए दक्षिण भारतीय फिल्मों का फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला था.
--आईएएनएस से मिले इनपुट के साथ