दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

पहली बार रामलला के दरबार पहुंचीं 'सीता', दर्शन कर भावुक हुईं

अयोध्या में सीरियल की शूटिंग करने पहुंची दूरदर्शन की सीता दीपिका चिखलिया ने रामलला के दर्शन और पूजन किया. उन्होंने कहा कि यहां साक्षात भगवान विराजमान है. वह सबको अशीर्वाद देते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 25, 2023, 5:41 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 9:51 PM IST

रामजन्मभूमि पहुंची रामायण में सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया.

अयोध्या:रामानंद सागर कृत रामायण में जनक नंदिनी सीता का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री दीपिका चिखलिया मंगलवार को अयोध्या पहुंची. दीपिका चिखलिया एक सीरियल की शूटिंग के सिलसिले में धर्म नगरी अयोध्या पहुंची हैं. इस दौरान दीपिका ने प्रमुख धार्मिक स्थलों के दर्शन-पूजन किया.


रामलला का दर्शन पूजन के बाद दीपिका सीरियल की शूटिंग कर रही है. वहीं, भगवान राम की अयोध्या में सीरियल वाली सीता को देखकर अयोध्यावासी बेहद खुश है. लोग दीपिका के साथ लगातार तस्वीरें खिंचवा रहे हैं. वहीं, रामलला के दर्शन करने के बाद दीपिका ने कहा कि अयोध्या में साक्षात भगवान राम विराजमान हैं. राम मंदिर निर्माण को लेकर दीपिका चिखलिया ने कहा कि वह पहली बार अयोध्या आई हैं. रामलला के दर्शन के दौरान उन्हें महसूस हुआ कि भगवान राम यहा स्वयं उपस्थित हैं.

दर्शन पूजन के वक्त में वह इतनी प्रभावित थी कि आंखों में आंसू आ गए. ऐसा लग रहा था जैसे उनके सामने साक्षात भगवान है. राम मंदिर बहुत सुंदर है और यहां भगवान राम की उपस्थिति है. भगवान राम साक्षात विराजमान है और वह सबको आशीर्वाद देते हैं. रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के सवाल पर दीपिका चिखलिया ने कहा कि आशीर्वाद किसको नहीं चाहिए, जरूर आशीर्वाद लेने आऊंगी. पीएम मोदी मुझे और धरतीपुत्र नंदिनी की टीम को बुलाएंगे, तो यह हमारा सौभाग्य होगा. बता दें कि दीपिका ने माता सीता के रूप में भारत ही नहीं पूरे विश्व में अपनी पहचान बनाई थी.

Last Updated : Jul 25, 2023, 9:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details