दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

क्रिसन परेरा UAE की जेल से रिहा, बोलीं- टॉयलेट के पानी से... - क्रिसन परेरा गिरफ्तार

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के शारजाह शहर में हाल ही में मादक पदार्थ रखने के आरोप में अभिनेत्री क्रिसन परेरा को गिरफ्तार किया था. गुरुवार को कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने क्रिसन को रिहा कर दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 27, 2023, 8:04 PM IST

मुंबई : मादक पदार्थ रखने के आरोप में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के शारजाह शहर में गिरफ्तार की गईं अभिनेत्री क्रिसन परेरा (27) को कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने रिहा कर दिया है. मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. रिहा होने के बाद एक्ट्रेस ने वीडियो कॉल पर बात की, साथ ही उन्होंने जेल में बिताए गए बुरे पल को भी साझा की.
अधिकारियों ने बताया कि दो लोगों ने कथित तौर पर मुंबई की रहने वाली अभिनेत्री को जाल में फंसाया था. आरोपियों ने अभिनेत्री को हॉलीवुड की एक वेब सीरीज में काम दिलवाने का वादा किया और 'ऑडिशन' के बहाने शारजाह भेजा, जहां उनके पास से मादक पदार्थ बरामद हुए. परेरा को एक अप्रैल को शारजाह हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया गया था.

अधिकारी ने बताया कि परेरा की गिरफ्तारी के बाद आरोपी रवि बोभते और एंटनी पॉल ने उन्हें छुड़ाने के लिए उनकी मां से कथित तौर पर 80 लाख रुपये की मांग की. इसके बाद अभिनेत्री की मां ने मुंबई पुलिस से संपर्क किया, जिसने कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया और उनके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया.

अधिकारी ने बताया कि मुंबई पुलिस ने संबंधित अधिकारियों को मामले से संबंधित दस्तावेज भेजे थे, जिसके बाद मामले के विवरण की जांच की गई और क्रिसन परेरा को बुधवार रात रिहा कर दिया गया. उन्होंने बताया कि इस संबंध में विदेश मंत्रालय के साथ भी आधिकारिक तौर पर बातचीत जारी है. अधिकारी ने बताया कि परेरा एक-दो दिन में मुंबई लौट सकती हैं.

वहीं, 'सड़क-2' एक्ट्रेस क्रिसन परेरा ने एक पत्र में अपने बुरे समय को याद किया. क्रिसन ने बताया कि उन्होंने 26 दिन जेल में बिताए. उन्होंने अपने बालों को लॉन्ड्री डिटर्जेंट पाउडर टाइड से धोया और टॉयलेट के पानी से कॉफी बनाई.' जेल से रिहा होने के बाद उन्होंने वीडियो कॉल पर अपनी मां से भी बात की, जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. बता दें कि एक्ट्रेस को बुधवार शाम को रिहा कर दिया गया और उनके जल्द ही भारत पहुंचने की उम्मीद है.

(इनपुट-पीटीआई भाषा)

यह भी पढ़ें :Chrisann Pereira Arrested : 'सड़क-2' फेम एक्ट्रेस क्रिसन परेरा गिरफ्तार, ड्रग्स तस्करी का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details