मुंबई:फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत और बोल्ड 'राज' एक्ट्रेस बसु पिछले साल मां बनी हैं और वह अपनी बेटी के साथ अक्सर क्यूट तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. इस बीच बिपाशा बसु मुंबई में एक जिम के बाहर स्पॉट हुईं. मजेदार बात है कि जब देवी की मॉम को देखकर पैपराजी अपना कैमरा उनकी ओर किए तो वह हंस पड़ीं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मजेदार वीडियो में एक्ट्रेस कहती नजर आ रही हैं कि यार तुम लोग कहीं भी पहुंच जाते हो. इसके बाद वह जोर से हंसती नजर आ रही हैं.
बता दें कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में बिपाशा बसु ऑल ब्लैक कैजुअल आउटफिट में नजर आ रही हैं. मदरहुड पीरियड एन्जॉय कर रहीं बिपाशा अब वेट लॉस के लिए कमर कस चुकी हैं, बिपाशा आए दिन जिम से एक्सरसाइज की अपडेट फैंस के साथ शेयर करती नजर आती हैं. लेटेस्ट वायरल हो रहे वीडियो में बिपाशा पहले तो वह पैपराजी को देखकर हंस पड़ती हैं और उसके बाद बोलती हैं 'यार तुम लोग कहीं भी पहुंच जाते हो, पहले वजन तो कम करने दो'. इसके बाद वह पैप के लिए हंसते हुए पोज देती कैमरे में कैद हुईं.