दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: पैपराजी को देख हंस पड़ीं देवी की मॉम बिपाशा बसु, बोलीं- यार मुझे वेट लॉस तो करने दो

बिपाशा बसु मां बनने के बाद अब फिगर मेंटेन करने में जुट गई हैं. एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह पैपराजी से यह कहते नजर आ रही हैं कि मुझे वजन तो कम करने दो.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 9, 2023, 9:35 PM IST

मुंबई:फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत और बोल्ड 'राज' एक्ट्रेस बसु पिछले साल मां बनी हैं और वह अपनी बेटी के साथ अक्सर क्यूट तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. इस बीच बिपाशा बसु मुंबई में एक जिम के बाहर स्पॉट हुईं. मजेदार बात है कि जब देवी की मॉम को देखकर पैपराजी अपना कैमरा उनकी ओर किए तो वह हंस पड़ीं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मजेदार वीडियो में एक्ट्रेस कहती नजर आ रही हैं कि यार तुम लोग कहीं भी पहुंच जाते हो. इसके बाद वह जोर से हंसती नजर आ रही हैं.

बता दें कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में बिपाशा बसु ऑल ब्लैक कैजुअल आउटफिट में नजर आ रही हैं. मदरहुड पीरियड एन्जॉय कर रहीं बिपाशा अब वेट लॉस के लिए कमर कस चुकी हैं, बिपाशा आए दिन जिम से एक्सरसाइज की अपडेट फैंस के साथ शेयर करती नजर आती हैं. लेटेस्ट वायरल हो रहे वीडियो में बिपाशा पहले तो वह पैपराजी को देखकर हंस पड़ती हैं और उसके बाद बोलती हैं 'यार तुम लोग कहीं भी पहुंच जाते हो, पहले वजन तो कम करने दो'. इसके बाद वह पैप के लिए हंसते हुए पोज देती कैमरे में कैद हुईं.

पैपराजी बिपाश से पूछते हैं कि 'बिपाशा मैम देवी कैसी है? इस पर वह ओके फिंगर के साथ बोलती हैं कि 'वो एकदम सही है'. एक्ट्रेस बिपाशा ने एक्टर करण सिंह ग्रोवर के साथ शादी के छह साल बाद साल 2022 के नवंबर महीने में बेटी को जन्म दिया था. बिपाशा-करण ने अपनी लाडली का नाम देवी रखा है. फैमिली संग ट्रिप हो या क्यूट बेबी की तस्वीरें, वह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अक्सर शेयर करती रहती हैं.

इसी क्रम में बिपाशा ने एक वीडियो शेयर किया है. शेयर्ड वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शटैग लव योर सेल्फ के साथ लिखा मां कं वजन घटाने की यात्रा... संघर्ष वास्तविक है! लेकिन कुछ भी असंभव नहीं है...धीरे-धीरे और स्वस्थ तरीके से मैं अपने जीवन के हर चरण में खुद से और अपने स्वास्थ्य से प्यार करती आई हूं. अपने आप को याद दिलाते हुए कि मैंने अभी-अभी एक बच्ची को जन्म दिया है... यह अपने आप में एक महाशक्ति की तरह है, जो कि एक स्वस्थ, प्रसन्न मां होने पर गर्व से भरा है.

यह भी पढ़ें:PHOTOS: बिपाशा बसु ने शेयर किया No Make Up लुक, यूजर बोला- राजू भाई का पैसा कब दोगी?

ABOUT THE AUTHOR

...view details