मुंबई: प्रसिद्ध अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन को सिन्नर तहसीलदार ने 22 हजार रुपये भूमि कर जमा करने पर नोटिस जारी किया था. ऐश्वर्या के पास नासिक जिले के सिन्नर में थानगांव के पास अडवाडी के पहाड़ी क्षेत्र में लगभग 1 हेक्टेयर 22 आर भूमि है. बताया गया कि इस जमीन के लिए ऐश्वर्या ने एक साल का टैक्स चुकाया था. हालांकि, ऐश्वर्या की ओर से तीसरे दिन तहसीलदार के नोटिस के बाद टैक्स अदा कर दिया गया.
इस बारे में पूछे जाने पर सिन्नर तहसीलदार एकनाथ चूड़ी ने कहा कि 'नोटिस मिलने के तीसरे दिन ऐश्वर्या ने चेक के जरिए टैक्स का भुगतान कर दिया है'. मार्च के अंत तक टैक्स वसूली का लक्ष्य पूरा करने के लिए नगर निगम, तहसील कार्यालय बकाया करदाताओं को नोटिस भेज रहे हैं. इसके तहत सिन्नर तहसील ने संपत्ति स्वामियों को नोटिस भेजा है. तहसील से प्रति वर्ष 1.11 करोड़ का राजस्व उत्पन्न होने की उम्मीद है, जिसमें से 65 लाख की वसूली अभी बाकी है.