दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

iphone 15 Pro Max and Celebs : 'धक-धक गर्ल' माधुरी से नेहा धूपिया तक, इन स्टार्स ने खरीदा मेड इन इंडिया आईफोन-15 प्रो मैक्स - neelam kothari

फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने मेड इन इंडिया आईफोन-15 प्रो मैक्स को खरीद लिया है. इस लिस्ट में 'धक-धक गर्ल' माधुरी दीक्षित, नेहा धूपिया, नीलम कोठारी समेत कई स्टार्स का नाम शामिल है. यहां देखिए झलक.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 23, 2023, 4:30 PM IST

मुंबई:देश भर में मेड इन इंडिया आईफोन प्रो मैक्स 15 को लेकर लोग खुशियां मना रहे हैं. 22 सितंबर से देश में बने एप्पल स्टोर से आईफोन की सेल भी शुरू हो चुकी है. ऐसे में आम लोगों के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारों ने भी आईफोन 15 प्रो मैक्स को खरीदा है. वर्सेटाइल एक्टर आर माधवन, नीलम कोठारी, फराह खान समेत कई सितारों ने आईफोन खरीदा और उससे ली गई सेल्फी को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फैंस को फोन की झलक दिखाई है.

बता दें कि माधुरी दीक्षित, नेहा धूपिया, नीलम कोठारी, फराह खान, आर माधवन के साथ ही फिल्म जगत के तमाम सितारों ने आईफोन प्रो मैक्स- 15 को खरीदा है और सोशल मीडिया पर खूबसूरत पोस्ट कर फैंस को झलक दिखाई है. इस कड़ी में 'धक-धक गर्ल' माधुरी दीक्षित ने आईफोन के साथ एक तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा 'अभी-अभी मुझे नया iPhone 15 प्रो मैक्स मिला.' 'टेलीफोटो 5x जूम के लिए बेहद एक्साइटेड हूं.

वहीं, फैंस को आईफोन खरीदने की जानकारी देते नेहा धूपिया ने सोशल मीडिया एक वीडियो शेयर कर पोस्ट पर लिखा 'एक्साइटमेंट लेवल'. वहीं, एक्ट्रेस नीलम कोठारी ने तस्वीरों की सीरीज शेयर कर लिखा 'मेरे फेवरेट स्टोर पर मेरे कुछ फेवरेट लोगों के साथ'.

तस्वीर में नीलम कोठारी के साथ भावना पांडे, महीप कपूर, सीमा किरण सजदेह भी नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस शर्ली सेतिया ने भी अपनी लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है. इसके अलावा फराह खान, आर माधवन ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर आईफोन खरीदने की जानकारी फैंस के साथ शेयर की है.

यह भी पढे़ं:iphone 15 pro max : फराह खान समेत इन स्टार्स ने खरीदा Made in India आईफोन 15 प्रो मैक्स, फैंस को दिखाई पहली झलक

ABOUT THE AUTHOR

...view details