मुंबई:देश भर में मेड इन इंडिया आईफोन प्रो मैक्स 15 को लेकर लोग खुशियां मना रहे हैं. 22 सितंबर से देश में बने एप्पल स्टोर से आईफोन की सेल भी शुरू हो चुकी है. ऐसे में आम लोगों के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारों ने भी आईफोन 15 प्रो मैक्स को खरीदा है. वर्सेटाइल एक्टर आर माधवन, नीलम कोठारी, फराह खान समेत कई सितारों ने आईफोन खरीदा और उससे ली गई सेल्फी को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फैंस को फोन की झलक दिखाई है.
बता दें कि माधुरी दीक्षित, नेहा धूपिया, नीलम कोठारी, फराह खान, आर माधवन के साथ ही फिल्म जगत के तमाम सितारों ने आईफोन प्रो मैक्स- 15 को खरीदा है और सोशल मीडिया पर खूबसूरत पोस्ट कर फैंस को झलक दिखाई है. इस कड़ी में 'धक-धक गर्ल' माधुरी दीक्षित ने आईफोन के साथ एक तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा 'अभी-अभी मुझे नया iPhone 15 प्रो मैक्स मिला.' 'टेलीफोटो 5x जूम के लिए बेहद एक्साइटेड हूं.