दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

विक्रांत मेसी के बर्थडे पर पत्नी ने शेयर की रोमांटिक फोटो, गुलजार से मिला स्पेशल गिफ्ट - शीतल ठाकुर और विक्रांत मेसी

एक्टर विक्रांत मेसी के बर्थडे के मौके पर बॉलीवुड से जुड़े कई सितारों ने उन्हें शुभकामना संदेश भेजे हैं. विक्रांत को बर्थडे से ठीक पहले गीतकार गुलजार की ओर से विशेष तोहफा मिला. इंस्टाग्राम पर विक्रांत ने इसे शेयर कर खुद को भाग्यशाली बताया. बर्थडे के मौके पर विक्रांत की पत्नी शीतल ठाकुर ने भी बेहद खूबसूरत पोस्ट शेयर (Sheetal Thakur wishing husband Vikrant Massey) किया. शीतल ने विक्रांत के साथ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं.

vikrant massey birthday wife sheetal
विक्रांत मेसी पत्नी शीतल ठाकुर के साथ

By

Published : Apr 3, 2022, 6:37 PM IST

Updated : Apr 3, 2022, 7:41 PM IST

नई दिल्ली :विक्रांत मैसी के 35वें जन्मदिन (Vikrant Massey's 35th birthday) पर शीतल ठाकुर ने पति के साथ क्लिक की गई कुछ शानदार फोटोज़ शेयर कीं. शीतल ठाकुर इंस्टाग्राम हैंडल पर विक्रांत के साथ की तस्वीरों में रोमांटिंक नजर आ रही हैं. शीतल ने दोनों की शादी के मौके पर क्लिक की गई मनमोहक तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों में शीतल और विक्रांत एक दूसरे के साथ अनमोल लम्हे बिताते हुए देखे जा सकते हैं.

हैप्पी बर्थडे टैलेंटेड हसबैंड, हमेशा सेलिब्रेट करूंगी
शीतल ठाकुर और विक्रांत मेसी को एक तस्वीर में गाल पर किस करते हुए देखा जा सकता है. इस फोटो में दोनों एक-दूसरे की बांहों में खूबसूरत पल एंजॉय कर रहे हैं. फोटो कैप्शन में शीतल ठाकुर ने लिखा, अविश्वसनीय रूप से प्रतिभाशाली पति को जन्मदिन की शुभकामनाएं. उन्होंने लिखा कि वे आज और आने वाले दिनों में भी हमेशा आपको सेलिब्रेट करुंगी.

विक्रांत मेसी पत्नी शीतल ठाकुर के साथ (साभार- इंस्टाग्राम @sheetalthakur)

शीतल को विक्रांत मेसी का थैंक्यू
विक्रांत मेसी के प्रति प्यार का इजहार करते हुए शीतल ठाकुर ने आई लव यू, जोजो (Xoxo) और वाइफ (Wifey)भी लिखा. पत्नी शीतल की बर्थडे विश पर विक्रांत मेसी ने भी रिप्लाई किया. उन्होंने शीतल का आभार प्रकट कर कहा, रहने के लिए दुनिया को एक बेहतर जगह बनाने के लिए थैंक्यू. आपको पर्याप्त धन्यवाद नहीं दिया जा सकता.

विक्रांत और शीतल की शादी के समय की फोटो (साभार- इंस्टाग्राम @sheetalthakur)

विक्रांत और शीतल के सात फेरों के बाद पहला जन्मदिन
बता दें कि शादी के बाद विक्रांत मेसी का पहला बर्थडे है. लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने वाले विक्रांत मेसी और शीतल ठाकुर ने 14 फरवरी को सादे समारोह में शादी की थी. बाद में 18 फरवरी को हिमाचल प्रदेश में एक पारंपरिक समारोह में दोनों शादी के बंधन में बंधे और सात फेरे लिए.

विक्रांत मेसी की पत्नी शीतल ठाकुर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की फोटो (साभार- इंस्टाग्राम @sheetalthakur)

विक्रांत और शीतल की शादी
वेब सीरीज 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल' के पहले सीज़न में एक साथ दिखे विक्रांत और शीतल ठाकुर ने 2019 में सगाई की थी. कोरोना महामारी (COVID-19) के कारण लगाई गई पाबंदियों के कारण विक्रांत और शीतल की शादी में देरी हुई थी.

विक्रांत को जन्मदिन से पहले मिलीं गीतकार गुलजार की जूतियां (साभार- इंस्टाग्राम @sheetalthakur)

विक्रांत मेसी को मेघना गुलजार की बर्थडे विश
गौरतलब है कि विक्रांत के जन्मदिन से पहले उनको गीतकार गुलजार की जूतियां उपहार में मिलीं. इसके साथ उनकी बेटी मेघना गुलजार ने प्यारा सा नोट भी भेजा. विक्रांत मेसी ने गुलजार से मिले बर्थडे गिफ्ट पर खुद को भाग्यशाली करार दिया.

विक्रांत ने जन्मदिन से पहले तोहफा भेजने के लिए मेघना गुलजार का आभार प्रकट किया (साभार- इंस्टाग्राम @sheetalthakur)

विकी कौशल ने कहा- विक्रांत मेसी शानदार इंसान
विक्रांत के जन्मदिन पर अभिनेता विकी कौशल ने भी उन्हें शुभकामनाएं दीं. इंस्टाग्राम पोस्ट में विकी कौशल ने विक्रांत मेसी को बर्थडे विश करते हुए लिखा, होनहार अभिनेताओं और सबसे बेहतरीन इंसानों में एक. विकी कौशल के बर्थडे विश पर विक्रांत ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी में रिप्लाई किया.

विक्रांत के जन्मदिन पर अभिनेता विकी कौशल की पोस्ट (साभार- इंस्टाग्राम @sheetalthakur)

अनुष्का शर्मा के बर्थडे विश पर विक्रांत ने कहा- थैंक्यू दीदी
अभिनेत्री कृति खरबंदा ने विक्रांत मेसी को बर्थडे विश करते हुए लिखा कि वे ढेर सारी पॉजिटिविटी भेज रही हैं. कृति खबरबंदा की पोस्ट पर विक्रांत ने थैंक्यू कहा. क्रिकेटर विराट कोहली की पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी विक्रांत मेसी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के बर्थडे विश पर विक्रांत मेसी ने उन्हें थैंक्यू दीदी कहा.

विक्रांत के जन्मदिन पर अभिनेत्री कृति खरबंदा की पोस्ट (साभार- इंस्टाग्राम @sheetalthakur)
विक्रांत के जन्मदिन पर अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की पोस्ट (साभार- इंस्टाग्राम @sheetalthakur)

यह भी पढ़ें-बॉबी देओल ने पूरी की 'लव हॉस्टल' की शूटिंग, दमदार है फिल्म की कहानी

विक्रांत और सारा अली खान
एक्ट्रेस सारा अली खान की ओर से मिली बर्थडे विश पर विक्रांत मेसी ने सारा को शानदार दोस्त करार दिया. उन्होंने कहा कि सारा एक ऐसी दोस्त हैं, जिनके साथ वे किसी भी बात पर चर्चा कर सकते हैं. विक्रांत ने सारा अली खान के साथ कुछ तस्वीरें भी शेयर की.

विक्रांत के जन्मदिन पर अभिनेत्री सारा अली खान की पोस्ट (साभार- इंस्टाग्राम @sheetalthakur)

(एएनआई)

Last Updated : Apr 3, 2022, 7:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details