मुंबई:बॉलीवुड एक्टर एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा के अफेयर की खबरें काफी समय से चर्चा में हैं. वहीं हाल ही में उन्होंने अपने रिलेशनशिप को कंफर्म भी किया था. फिलहाल कपल ने एक फोटोशूट करवाया है, जिसमें दोनों काफी ग्लैमरस लग रहे हैं इसके साथ ही दोनों 'लस्ट स्टोरीज 2' में भी नजर आने वाले हैं.
हाल ही में एक फैन ने इसी फोटोशूट की एक तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीटर पर लिखा,' शी इज एवरीथिंग. ही जस्ट विजय'. जिसे रीपोस्ट करते हुए विजय ने ट्वीटर पर लिखा,' मैं इससे सहमत हूं'. जिसके बाद फैंस ने कमेंट सेक्शन में दोनों को लेकर रिएक्शन देना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा,'ही इज विनर ऑफ एवरीथिंग'. वहीं एक फैन ने लिखा,'आई थिंक इतना विजय के लिए काफी है'. एक ने कमेंट किया,' वाह क्या बात है'.