हैदराबाद: विजय सेतुपति, अदिति राव हैदरी की अपकमिंग फिल्म 'गांधी टॉक्स' आईएफएफआई 2023 में प्रदर्शित होने वाली पहली मूक फिल्म बन गई है. फिल्म में विजय सेतुपति और अदिति राव हैदरी के अलावा अरविंद स्वामी और सिद्धार्थ जाधव भी अभिनय करते नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन किशोर पी बेलेकर ने किया है. सितारों से सजी यह फिल्म गोवा में होने वाले इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया 2023 में प्रदर्शित होने वाली पहली मूक फिल्म बन गई है.
54वां इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (आईएफएफआई) सोमवार, 20 नवंबर से गोवा में शुरू हो गया है. उद्घाटन समारोह गोवा की राजधानी पणजी के श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया गया. 'विक्रम' स्टार विजय सेतुपति ने आईएफएफआई 2023 में अपनी आगामी फिल्म 'गांधी टॉक्स' के प्रोमो का अनावरण किया. 'गांधी टॉक्स' एक साइलेंट ड्रामा फिल्म है, जिसमें अरविंद स्वामी और अदिति राव हैदरी जैसे को-स्टार हैं. इसमें एआर रहमान का भी म्यूजिक भी सुनने को मिलेगा. आईएफएफआई में आज इसका प्रीमियर है.
पीबीआई ने फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए लिखा है, 'एक सिनेमाई सफलता: गांधी टॉक्स ने आईएफएफआई में साउंड बेरियर को तोड़ दिया है. गांधी टॉक्स के रूप में इतिहास बनने का गवाह बनें. भारत की पहली मूक फिल्म ने इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) की शोभा बढ़ाई और आज इसके रहस्यों का खुलासा किया.'