मुंबई:पिछले साल (2023) फिल्म इंडस्ट्री ने दर्शकों को एक से बढ़कर एक खूबसूरत स्टोरी से सजी ब्लॉकबस्टर और दर्शकों को खासा पसंद आने वाली फिल्में दीं. ऐसे में नए साल 2024 के लिए अच्छी फिल्में देना कोई बड़ा टास्क नहीं है. जी हां! क्योंकी साल की शुरुआत में ही कई शानदार कहानियों से सजी फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार हैं. इस लिस्ट में फिल्म इंडस्ट्री के वर्सेटाइल एक्टर सोनू सूद और खूबसूरत एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिज स्टारर 'फतेह' का नाम भी शामिल है. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. इस बीच एक्टर ने सोशल मीडिया पर फिल्म के सेट से अपनी धांसू तस्वीर शेयर की है. यहां देखिए झलक.
PICS: हाथ में गन लिए सोनू सूद ने दिखाई स्पेशल फिल्म 'फतेह' की झलक, बोले- तैयार हो जाइए... - सोनू सूद फतेह फोटो
Sonu Sood Fateh Set : एक्टर सोनू सूद अपनी अपकमिंग फिल्म फतेह के सेट तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह हाथ में गन लिए शानदार अंदाज में नजर आ रहे हैं. फिल्म में सोनू सूद के साथ जैकलीन फर्नांडिस भी हैं.
Published : Jan 9, 2024, 3:50 PM IST
बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट पर फतेह के सेट से तस्वीरें शेयर कर सोनू सूद ने कैप्शन में लिखा 'फतेह मेरे लिए स्पेशल और निजी फिल्म रही है. यह उन युवाओं को श्रद्धांजलि है जो कई तरह से साइबर क्राइम का शिकार हो चुके हैं...तैयार हो जाइए. सोनू सूद के सात फिल्म में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिज भी लीड रोल में नजर आएंगी. साइबर क्राइम के रियल लाइफ स्टोरीज पर बनी फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. एक्टर ने जैसे ही सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कीं तो फैंस ने झमाझम लाइक्स और कमेंट्स की बात कर दी.
एक फैन ने लिखा आपकी फिल्म के लिए हम एक्साइटेड हैं और ज्यादा इंतजार नहीं कर सकते. इसके साथ ही आगे बता दें कि कोविड के दौरान अनुभव किए गए रियल स्टोरी बेस्ड फिल्म 'फतेह' का निर्देशन वैभव मिश्रा कर रहे हैं. फतेह में सोनू सूद और जैकलीन फर्नांडिज के साथ ही शिवज्योति राजपूत, विजय राज के साथ ही अन्य एक्टर्स भी अहम रोल में हैं.